Uttarakhand News: कब होगा धामी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार? मंत्री गणेश जोशी ने बताया कितने मंत्री और बनेंगे
उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा अब और तेज हो गई है. सीएम पुष्कर सिंह धामी के मंत्रिमंडल विस्तार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का बयान आया है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में बीजेपी (BJP) सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा अब और तेज हो गई है. सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के मंत्रिमंडल विस्तार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) का बयान आया है. मंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अभी तक कम खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं.
मंत्री गणेश जोशी ने कहा, "धामी सरकार में अभी केवल आठ मंत्री हैं. तीन पद अभी भी सरकार में खाली चल रहे हैं. जल्द ही यह तीन पद भर देने चाहिए ताकि टीम11 पूरी हो सके." जल्द मंत्रिमंडल के पद भरने को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि संगठन को जल्द खाली पड़े मंत्री पद भर देने चाहिए.
कब होगा विस्तार
मंत्री ने कहा, "हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और नए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने केंद्रीय संगठन और वरिष्ठ नेताओं के साथ में बातचीत की है. धामी सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा. अभी केवल 8 खिलाड़ियों के साथ मुख्यमंत्री खेल रहे हैं जबकि अन्य खिलाड़ियों के पद खाली पड़े हैं. जल्द ही संगठन को टीम 11 की तरह सीएम धामी को खिलाना चाहिए."
राज्य के कैबिनेट मंत्री के इस बयान के बाद राज्य में धामी सरकार में मंत्री पद को लेकर एक बार फिर से सुगबुगाहट तेज हो गई है. माना जा रहा है कि इसी महीने 15 अगस्त के आसपास राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार होगा. इसको लेकर संगठन और राज्य नेतृत्व के बीच लगातार चर्चा चल रही है.
बता दें कि बीते दिनों ही पार्टी ने राज्य में महेंद्र भट्ट को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी. जिसके बाद से अब कैबिनेट विस्तार की चर्चा चल रही है. राज्य में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद ये पहली बार धामी सरकार का कैबिनेट विस्तार होगा.
ये भी पढ़ें-