Uttarakhand News: उत्तराखंड कैबिनेट में फेरबदल की खबरों पर मंत्री गणेश जोशी का बड़ा बयान, जानिए- क्या कहा?
Uttarakhand News: उत्तराखंड कैबिनेट में फेरबदल की खबरों पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान जो भी करेगा वो जनता की भलाई के लिए होगा.
Uttarakhand News: उत्तराखंड कैबिनेट (Uttarakhand Cabinet) में जल्द ही बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. जिसके लिए बीजेपी (BJP) हाईकमान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने दिल्ली में एक गोपनीय रिपोर्ट मांगी है. माना जा रहा है कि बीजेपी (BJP) आलाकमान जल्द ही इस पर फैसला ले सकता है. कैबिनेट में मिल रहे फेरबदल के संकेतों पर उत्तराखंड सरकार मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) का बयान सामने आया है. गणेश जोशी बरेली (Bareilly) में पहुंचे हुए थे जहां उन्होंने इस फेरबदल को लेकर मीडिया से बात की.
धामी कैबिनेट में फेरबदल पर क्या बोले गणेश जोशी
गणेश जोशी ने बरेली से सर्किट हाउस में मीडिया से बात की और धामी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने जहां किसानों को किसान सम्मान निधि की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान प्रोत्साहन राशि देने की बात कही तो वही किसानों की आय दोगुनी और ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने की भी बात कही. वहीं जब उनसे कैबिनेट में मिल रहे फेरबदल के संकेत पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "पार्टी हाईकमान इस बाले में जो भी फैसला लेगा वो प्रदेश और जनता के हित में होगा उसमें मैं नहीं बोल सकता. हमारा नेतृत्व बहुत सोच समझ कर फैसला लेता है और जो भी हो प्रदेश के हित में होगा जनता के हित में होगा क्योंकि आज देश का नेतृत्व नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हाथ में है."
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कही ये बात
कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों और आज की सरकार में इतना अंतर है कि आज जो भी भ्रष्टाचार करता है उसे जेल जाना पड़ता है. सीएम धामी ने 45 भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने का काम किया है. भ्रष्टाचारी चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो, उसका कितना भी बड़ा लिंक क्यों न हो उसे जेल जाना ही होगा. उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि 2025 में जब हमारा राज्य 25 साल का हो जाएगा तो हम कृषि के क्षेत्र में हम अपने उत्पाद को दुगना करेंगे. इसके लिए हमारी सरकार काम कर रही है.
किसानों की आय बढ़ाने पर काम कर रही है सरकार
गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमने किसान सम्मान निधि की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान प्रोत्साहन राशि जिसमें 2000 रुपये किसानों को दिए जाएंगे उसे कैबिनेट से पास किया है. 200 करोड़ की व्यवस्था बजट में की है जो कि किसानों की आय दोगुनी करने में सार्थक कदम होगा. सरकार ऑर्गेनिक फार्मिंग पर जोर दे रही है. 23 तारीख को हमें प्रथम तीन ऑर्गेनिक राज्यों में हमारा भी नाम आया है भारत सरकार द्वारा इनाम दिया जा रहा है. हमने खेती में उत्पादों को चेंज करने को कहा है. धान में हमें इतना फायदा नहीं होता है इसलिए हम मक्का की खेती करेंगे उससे ज्यादा फायदा होगा.
आपदा में ईमानदारी से सरकार ने किया काम
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आपदा को कोई नहीं रोक सकता. आपदा के बाद सरकार क्या कर रही है, सरकार की क्या जिम्मेदारी है, मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक क्या कर रहे है? लेकिन आज हमारे मुख्यमंत्री जी कहीं आपदा आती है तो स्वयं पहुंचते हैं. मेरे क्षेत्र में भीषण आपदा आई थी जिसमें 8 लोगों की जान चली गई थी 22 मकान बिल्कुल ध्वस्त हो गए थे. मैं सुबह 5 बजे वहां पहुंच गया था और ऐसा दुर्गम क्षेत्र जहां अधिकारी मुझे जाने को मना कर रहे थे लेकिन मैं रस्सी पकड़कर वहां पर गया.
उनको हेलीकॉप्टर से निकालकर हमारी सरकार ने एक महंगे हॉस्पिटल में उन सबका इलाज कराया. बात ये है कि आपदा के बाद सरकार क्या कर रही है सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है.