Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड के चारधाम यात्रा की शुरुआत का औपचारिक श्रीगणेश हो गया है. उत्तराखंड सरकार में मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर चारधाम यात्रा की शुरूआत की है. इस मौके पर 135 वाहनों में 4050 श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा के लिए रवाना किया गया है. चारधाम के कपाट कल यानी दम मई को अक्षय तृतीय के अवसर पर खोले जाने हैं. चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थ यात्रियो में खासा उत्साह देखा जा रहा है. 


चारधाम यात्रा संचालित करने वाली संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के तत्वावधान में यात्रा का औपचारिक शुभारंभ किया गया. इस मौके पर चार धाम यात्रा करने उत्तराखंड पहुंचे सभी चारधाम यात्रियों का स्वागत राज्य सरकार के मंत्री वा अधिकारियों ने किया. इस बार चारधाम यात्रा में पीछे सभी रिकॉर्ड टूटने जा रहे है. अब तक यात्रियों की संख्या 22 लाख से अधिक हो चुकी है. ये संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. 


तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं का रखा जा रहा विशेष ध्यान
कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने एबीपी लाइव से बात करते हुए बताया की राज्य सरकार यात्रा के लिए पूरी तरह से तैयार है. यात्रा की तैयारियों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है. यात्रा से संबंधित सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को कहा गया है कि चारधाम यात्रा पर लगे सभी वाहनों की फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाए उन्होंने कहा कि बिना फिटनेस वाली गाड़ी के संज्ञान में आने पर कठोर कार्यवाही की जाए. कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि यात्रियों को हर यथा संभव सहयोग करे. जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और यहां से वापस जा कर अपने प्रदेश में यात्रा के प्रति सकारात्मक सोच पैदा कर सकें. उन्होंने कहा कि मेडिकल की सुविधा बेहतर मिले, इसके लिए सरकार तैयार है.


ये भी पढे़ं: 'भारत को उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और चमड़ी के आधार पर बांटने का प्रयास, कांग्रेस की मंशा खतरनाक'- सीएम योगी