Uttarakhand: मंत्री Rekha Arya की दो टूक, कहा गरीबों के राशन में बर्दाश्त नहीं की जाएगी गड़बड़ी
Haldwani News: मंत्री रेखा आर्य ने कहा है कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में गरीबों के राशन में गड़बड़ी बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. फर्जी और अपात्र कार्ड धारकों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है.
Uttarakhand Minister Rekha Arya Haldwani Visit: महिला सशक्तिकरण और बाल विकास, खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य (Rekha Arya) हल्द्वानी (Haldwani) पहुंची. यहां उन्होंने कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) राज्य के अंदर गरीबों के राशन में बिलकुल भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गरीबों का राशन डकारने वाले फर्जी और अपात्र कार्ड धारकों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है, साथ ही उनसे अब तक लिए गए राशन (Ration) की रिकवरी करने की भी तैयारी की जा रही है.
दी गई है 10 दिन की मोहलत
मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि फर्जी राशन कार्ड (Ration card) लेने वालों और कार्ड धारकों कों कार्ड सरेंडर करने के लिए 10 दिन की मोहलत दी गई है. कार्ड धारकों पर शिकंजा कसने के लिए कल एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा जिस पर अपात्र कार्ड धारकों के खिलाफ शिकायत की जा सकती है जिसकी सूचना विभाग गोपनीय रखेगा.
बेटी बोझ नहीं लगेगी
उत्तराखंड राज्य में लिंगानुपात पर महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पोषण अभियान पर जोर दिया जा रहा है. नैनीताल जिले में बेहतर लिंगानुपात होने पर उन्होंने खुशी जाहिर की और कहा कि उत्तराखंड राज्य के अंदर बेटियों के लिए चलाई जा रही योजना से अभिभावकों को उनकी बेटी बोझ नहीं लगेगी.
मंत्री का सख्त रुख
बता दें कि, हाल ही में खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों और विभागीय कर्मचारियों को रोजाना अपने दफ्तर पहुंचने के निर्देश दिए थे. साथ ही मंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि लापरवाही और जनता से बेरुखी की तो खैर नहीं.
ये भी पढ़ें:
Lalitpur Rape Case: नाबालिग से रेप की घटना पर विपक्ष हमलावर, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल