Uttrakhand News : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल  (Premchand Aggarwal) ने रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी (RERA) के कार्यो की समीक्षा की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने रेरा में आने वाली शिकायतों और उनके समाधान को लेकर जरूरी दिशानिर्देश भी जारी किए.


मंत्री ने पंजीकरण की प्रक्रिया सुगम बनाए जाने के निर्देश दिए. इस संबंध में उन्होंने टोल फ्री नम्बर जारी करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निर्धारित 30 दिनों के भीतर पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करके इसका डिजिटल डिस्प्ले किया जाए.


Champawat By Poll : सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार करेंगे योगी, स्मृति ईरानी और अनुराग ठाकुर भी करेंगे रैलियां


कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, 'रेरा से सम्बंधित एजेंट के पंजीकरण की व्यवस्था है लेकिन इसके लिए कोई समय अवधि निश्चित नहीं है. इस संबंध में निर्देश दिया गया कि एजेंट के पंजीकरण के लिए भी एक निश्चित समय अवधि निर्धारित की जाए. विभिन्न विकास प्राधिकरण और रेरा के बीच आपसी समन्वय रख कर जनता की समस्या को दूर किया जाए.'


उन्होंने कहा कि बैठक में ऐसे मामले की जानकारी मांगी गई जिनमें विकास प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं कराया गया है और न ही रेरा से पंजीकरण कराया गया है लेकिन भूखंडों की बिक्री की जा रही है. अवैध निर्माण में रेरा की भूमिका निश्चित करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता का शोषण नहीं होना चाहिए और जनता की परेशानी को दूर करने के लिए सुनियोजित विकास किया जाए.


Uttarakhand Char dham Yatra Guidelines: चारधाम यात्रा के लिए लागू हुए नए नियम, जानिए कौन से मंदिर में कितने तीर्थयात्री कर सकेंगे दर्शन