किसानों की आय दोगुना करने पर गंभीरता से काम कर रही है सरकार: सुबोध उनियाल
उत्तराखंड सरकार के नये मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे के बाद नये मंत्रियों ने ताबड़तोड़ बैठक कर रहे हैं.
![किसानों की आय दोगुना करने पर गंभीरता से काम कर रही है सरकार: सुबोध उनियाल Uttarakhand Minister said Government working on Farmers income ann किसानों की आय दोगुना करने पर गंभीरता से काम कर रही है सरकार: सुबोध उनियाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/09/3c1bb5b307d47baad8bd83073c8e5aed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हरिद्वार: उत्तराखंड राज्य के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने आला अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. जिसमें प्रदेश में किस तरीके से कृषि को करा जाए जिससे कि किसानों की आय कई गुना बढ़ सके. उस पर अधिकारियों के साथ बैठकर कैबिनेट मंत्री ने चर्चा की और कई नई योजनाओं पर बात हुई. वहीं, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि, राज्य में बागवानी विकास को लेकर के कई योजना बनाई गईं.
किसानों की आय दोगुना करने पर गंभीर सरकार
उन्होंने बताया कि, हमने प्रदेश के समस्त उद्यान अधिकारी और निदेशकों की बैठक हरिद्वार में बुलाई गई, जिससे कि यह संदेश पूरे प्रदेश में जाए कि सरकार किसानों की आय को कई गुना करने का काम गंभीरता से कर रही है. उसको धरातल पर उतारने पर लगी हुई है और जिस तरीके से राज्य में जो संभावनाएं हैं उसको देखते हुए 5 अलग-अलग सेंटर बनाए गए हैं, जिससे कि, किसानों को फायदा मिले. वहीं, एकीकृत बागवानी विकास योजना जो हमने बनाई थी उसमें अधिक से अधिक आर्थिक मदद की जाएगी, जिससे कि लोग अपने कम से कम शेयर में बागवानी कर सकें.
कांवड़ मेले पर जल्द लिया जाएगा फैसला
वहीं, कांवड़ मेला पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि, विगत दिनों में कांवड़ मेला स्थगित करने का निर्णय लिया था, जो कि दोबारा विचार कर उस पर निर्णय लिया जाएगा, जिस प्रकार की परिस्थितियां रहेंगी उसको देखते हुए कांवड़ मेले पर फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें.
UP के भदोही में क्षेत्र पंचायत सदस्य को जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)