हल्द्वानी: उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने आज हल्द्वानी सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन मामलों के निस्तारण में जिले के अधिकारियों की भूमिका अहम है, उनको जिला स्तर पर ही निपटा दिया जाए और जो मामले शासन स्तर के हैं उन्हें तेज गति से शासन में भेजा जाए. जिससे आम आदमी को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.


मदन कौशिक ने कहा कि जिस बजट को राज्य सरकार 4 मार्च को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में पेश करेगी, इस बजट में गैरसैंण को आधुनिक शहर बनाने का लक्ष्य और उत्तराखंड की जनता को सड़क बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अनेक मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है. साथ ही यह बजट आम लोगों की सहूलियत को देखकर जनता के समक्ष पेश किया जाएगा.


2022 के लिये हम तैयार


वहीं, 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए मदन कौशिक ने कहा कि, हमारी पूरी तैयारी है. बूथ लेवल तक कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है.


विपक्ष पर निशाना


वहीं, विपक्ष पर हमला बोलते हुए मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश में उनके 11 ही विधायक हैं और वह नेता प्रतिपक्ष ही काम नहीं करना देना चाहते. प्रदेश अध्यक्ष को संगठन काम करने नहीं देना चाहता ऐसे में वहां की दिक्कतें अलग हैं


कौशिक ने कहा कि, उनके ही साथी हैं जो आपस में ही एक दूसरे को काम करने नहीं दे रहे हैं. इसके साथ हरीश रावत के चुनाव ना लड़ने पर कहा कि उनका अपना मामला है.


वहीं, कुंभ की तैयारी पर बोलते हुए कहा कि, कुंभ की तैयारी पूरी हो चुकी है. और कुंभ में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री और रक्षा मंत्री समेत तमाम वीआईपी को भी बुलाया जाएगा.


ये भी पढ़ें.


UP: 15 दिन से लापता 6 साल के मासूम का शव बोरे में मिला, परिवार में मचा कोहराम