Uttarakhand Minister on Indo-Pak Match: उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों से कई दिनों से ऐसी बुरी खबरें सामने आ रही हैं कि जब हमारे प्रदेश के वीर सपूत शहीद हो रहे हैं, एक तरफ जहां उत्तराखंड सैनिकों की शहादत से मातम में डूबा हुआ है तो वहीं दुबई में शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से होने जा रही है.


भारत-पाक मैच का विरोध होने लगा है


पाकिस्तान भारत के लिए इस तरीके के षड्यंत्र रच रहा है और भारत और उत्तराखंड के जांबाज वीर सपूतों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है, जिसके चलते आगामी 24 अक्टूबर को होने वाले भारत पाकिस्तान मैच का विरोध शुरू होने लगा है.


पुनर्विचार करना होगा 


उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि, केंद्रीय नेताओं के द्वारा जो भी अब तक निर्णय लिए गए हैं, वह काफी महत्वपूर्ण और भारत के लिए सकारात्मक रहे हैं. जहां तक प्रश्न भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के बीच का है तो इसको लेकर विचार मंथन और पुनर्विचार करना होगा कि, आखिरकार पाकिस्तान हमारे वीर सपूतों की जाने ले रहा है और वहीं भारत उसके साथ खेले तो उस पर एक बार पुनर्विचार करना पड़ेगा.


उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि, पाकिस्तानी हमारे जवानों को शहीद कर रहा है, ऐसे में उनके साथ क्रिकेट तो क्या और संबंधों के बारे में विचार करना पड़ेगा. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस पूरे मामले पर नजर बनाए बैठे हैं, और पाकिस्तान को जरूर जवाब मिलेगा. आपको बता दें कि, आज से दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है, जिसमे भारत का पाकिस्तान से मैच 24 अक्टूबर को खेला जायेगा. 


ये भी पढ़ें.


Lakhimpur News: लखीमपुर हिंसा में मारे गये बीजेपी कार्यकर्ताओं की श्रद्धांजलि सभा, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा समेत कई नेता पहुंचे