Uttarakhand: प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत बोले, आपदा की दृष्टि से रुद्रप्रयाग बेहद संवेदनशील
उत्तराखंड का रुद्र प्रयाग प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से बेहद संवेदनशील है. मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि, प्रशासन हर व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखे.
![Uttarakhand: प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत बोले, आपदा की दृष्टि से रुद्रप्रयाग बेहद संवेदनशील Uttarakhand Minister said Rudraprayag is sensitive in respect of Calamities ann Uttarakhand: प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत बोले, आपदा की दृष्टि से रुद्रप्रयाग बेहद संवेदनशील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/15/7a6d31962c08f50b3524bf33514acc4e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रुद्रप्रयाग: आपदा की दृष्टि से रुद्रप्रयाग जनपद बेहद ही संवेदनशील है. ऐसे में जरूरी है कि, समय रहते अधिकारियों को तैयारियों में जुट जाना चाहिए. जिन क्षेत्रों में बारिश से अत्यधिक नुकसान होता है, वहां पहले से राशन पहुंचा दी जाय. इसके साथ ही अन्य जरूरी चीजें भी ग्रामीणों को दी जाएं, जिससे वे आपदा के समय अपना गुजर बसर कर सकें.
मंत्री ने दिये निर्देश
रुद्रप्रयाग में आपदा प्रबंधन की बैठक लेते हुए जनपद प्रभारी मंत्री व प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि सड़क, पेयजल व विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर अधिकतम दो घंटे के भीतर व्यवस्था को सुचारू किया जाय. उन्होंने कहा कि, जिन क्षेत्रों में बारिश से ज्यादा नुकसान होता है, वहां समय रहते राशन पहुंचा दी जाय.
जेसीबी मशीन तैनात की जाए
इसके साथ स्लाइड जोन वाले स्थानों में जेसीबी मशीन तैनात की जाय और समय रहते मार्गों को खोला जाय. प्रभारी मंत्री ने कहा कि, आपदा की दृष्टि से रुद्रप्रयाग जनपद अत्यधिक संवेदनशील है. यहां मानसून सीजन में आपदाएं आती रहती हैं. इन आपदाओं से निपटने के लिए अधिकारी पूरी तैयारियों में जुट जांए. आपदा के समय प्रभावितों की हरसंभव मदद की जाय, उन्हें समय रहते राहत पहुंचाई जाय.
ये भी पढ़ें.
वायरल वीडियो को लेकर राहुल गांधी पर बरसे योगी आदित्यनाथ, कहा- यूपी की जनता को बदनाम करना छोड़ दें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)