Uttarakhand News: पोखड़ा में 56 शहीद सैनिकों के परिजनों को किया गया सम्मानित, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शहीदों के लिए कही ये दिल छू लेने वाली बात
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने 56 शहीद सैनिक के परिजनों को सम्मान समारोह में ताम्र पत्र एवं शॉल ओढा़कर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि शहीद सैनिकों के परिजनों का सम्मान हमारे लिए गर्व की बात है.
‘अगर हम अपनी मातृभूमि के लिए शहीद होते हैं तो हमें स्वर्ग की प्राप्ति होती.’ ये बात प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, धर्मस्व, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने पौखडा ब्लाक मुख्यालय में आयोजित शहीद सैनिकों के परिजनों के सम्मान समारोह में कही.
बता दें कि शुक्रवार को सैनिक कल्याण विभाग के तत्वावधान में पोखड़ा ब्लाक मुख्यालय परिसर में शहीद सैनिकों के परिजनों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया था. समारोह के दौरान द्वितीय विश्व युद्ध से लेकर अब तक देश के लिए शहीद हुए रिखणीखाल, पोखडा, नैनीडांडा, बीरोंखाल एवं एकेश्वर के 56 सैनिक परिजनों को कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक सतपाल महाराज ने ताम्र पत्र एवं शॉल ओढा़कर सम्मानित किया. उन्होने इस अवसर पर सैनिक कल्याण कार्यालय लैंसडाउन की साज-सज्जा एवं फर्नीचर के लिए 10 लाख रूपये देने की भी घोषणा की.
सैनिक परिजनों का सम्मान हमारे लिए गर्व की बात
इस मौके पर शहीद सैनिकों के परिजनों एवं स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने कहा कि सैनिक परिजनों का सम्मान हमारे लिए गर्व की बात है. शहीद सैनिकों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि हम जो भी कार्य करें राष्ट्र निर्माण की भावना से करें.
उन्होने कहा कि देहरादून में निर्मित होने वाले पांचवें धाम सैन्य धाम के निर्माण हेतु प्रत्येक शहीद के गांव के आंगन से पवित्र माटी सैनिक सम्मान रथ यात्रा द्वारा ताम्र कलश में ले जायी जा रही है. हमारे चार विकास खंडों के शहीदों के गांव के आंगन से भी मिट्टी को ताम्र कलशों के माध्यम से सैन्य धाम पहुंचाया जायेगा जो कि हमारे क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है.
आज अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के पोखड़ा ब्लॉक में आयोजित 'शहीदों के परिजनों के सम्मान समारोह' में मैंने अच्छे परिणाम देने वाले स्वयं सहायता समूहों को भी सम्मानित किया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री कोष से मिलने वाली धनराशि के चेक भी स्थानीय लोगों को वितरित किए@pushkardhami pic.twitter.com/FLgZ9MpTSZ
— Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) December 3, 2021
प्रदेश सरकार के विकास कार्यों की भी दी जानकारी
इस अवसर पर महाराज ने प्रदेश सरकार द्वारा किए गये अब तक के विकास कार्यो एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने 35 हजार से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाया जबकि आशा कार्यकत्रियों के मानदेय में भी वृद्धि कर कर दी गई है.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी पेंशन में बढ़ोतरी करने के साथ-साथ आश्रित पति पत्नी को भी आंदोलनकारी की मृत्यु के पश्चात पेंशन देने का निर्णय लिया है.
पीआरडी जवानों को मिलने वाले मानदेय में भी बढ़ोतरी हुई है
उन्होंने बताया कि राज्य की भाजपा सरकार ने पीआरडी जवानों को मिलने वाले मानदेय में भी बढ़ोतरी की है. साथ ही जलागम प्रबंधन विभाग में कार्यरत महिला प्रेरक, लेखा सहायक, प्रोजेक्ट एसोसिएट आदि का वेतन भी बढ़ा दिया गया है. कार्यक्रम के दौरान सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री कोष से मिलने वाली धनराशि के चेक भी स्थानीय लोगों को वितरित किये. उन्होने स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित करने के अलावा अच्छे परिणाम देने वाले विधानसभा क्षेत्र स्थित इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया.
भी पढ़ें
Bihar Weather and Pollution Today: आज आसमान में मंडराएंगे बादल, कोहरे और प्रदूषण की चपेट में सभी शहर