Udham Singh Nagar News: कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार उधम सिंह नगर जनपद के दौरे पर पहुंचे गन्ना, पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा का जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं व आम जनता द्वारा जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया. अपनी विधानसभा क्षेत्र सितारगंज स्थित चीनी मिल पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सबसे पहले सितारगंज चीनी मिल का निरीक्षण किया.


इस दौरान उन्होंने चीनी मिल के अधिकारियों से मिलकर चीनी मिल को बढ़िया तरीके से चलाने के लिए उपायों और आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी ली. वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री बनने के बाद आज वह पहली बार अपनी विधानसभा सितारगंज पहुंचे हैं जहां उन्होंने सबसे पहले सितारगंज चीनी मिल का निरीक्षण किया है.


Chardham Yatra 2022: उत्तराखंड में नहीं बढ़ेगा बसों का किराया, चारधाम यात्रा के लिए सरकार ने किए खास इंतजाम


अधिकारियों से चीनी मिल की वर्तमान स्थिति को लेकर वार्ता भी की है. साथ ही उन्होंने क्षेत्र के किसानों को भरोसा दिलाया कि चीनी मिल पूर्व की भांति बार-बार बंद नहीं होगी और किसानों का सारा गन्ना सितारगंज चीनी मिल द्वारा लिया जाएगा. साथ ही क्षेत्र के गन्ना किसानों का बकाया पेमेंट भी जल्द सरकार से वार्ता कर उन्हें दिलाया जाएगा.


साथ ही उन्होंने कहा कि सितारगंज के अलावा की किच्छा और जसपुर चीनी मिल का भी उन्होंने निरीक्षण कर अधिकारियों से वार्ता की है और झूले के सभी किसानों गन्ना किसानों को उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी का बकाया पेमेंट जल्द दिलाया जाएगा साथ ही सभी का गन्ना पेराई सत्र में उनके क्षेत्रों की चीनी मिलों द्वारा लिया जाएगा.


इसे भी पढ़ें:


Haridwar News: हरिद्वार में कुट्टू का आटा खाने से कई लोग बीमार, हरकत में आया प्रशासन, अधिकारियों को दिये ये निर्देश