Uttarakhand: रक्षा मंत्रालय और DRDO ने मिलकर तैयार की सफेद दाग की दवा, पूर्व राष्ट्रपति कलाम के एक सुझाव से बदली लाखों की जिंदगी
रक्षा मंत्रालय के उपक्रम रक्षा कृषि अनुसंधान और प्रयोगशाला डीआरडीओ पिथौरागढ़ ने सफेद दाग की दवाई तैयारी की है. खास बात ये है कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की भी इसमें भूमिका रही है.
Uttarakhand News: रक्षा मंत्रालय के उपक्रम रक्षा कृषि अनुसंधान और प्रयोगशाला डीआरडीओ पिथौरागढ़ ने सफेद दाग 'ल्यूकोडर्मा की अचूक दवाई तैयार की है. इस दवाई का अभी तक लगभग एक लाख लोग लाभ उठा चुके हैं. दवाई को तैयार करवाने में पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्हीं की प्रेरणा मार्गदर्शन मे संस्थान के वैज्ञानिकों ने दवाई तैयार करने में सफलता हासिल की है.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि 1962 के युद्ब के बाद पहाड़ी क्षेत्रों मे कई लैब बनाई गई, जिसमें पण्डा फार्म पिथौरागढ़ की भी लैब है. उस समय हम अपने फौजी भाईयों को रसद नहीं भेज सकते थे, सब्जियां नहीं भेज सकते थे. कई किस्म की अन्य चीजें नहीं भेज सकते थे. ये अपने उद्देश्य में सफल हुए हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी यहां आए. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसा काम करिये, कुछ ऐसी दवा बनाएं जो किसी ने नहीं बनाई. ल्यूकोडर्मा सफेद दाग की जो दवा यहां बनाई गई.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने दी ये जानकारी
अजय भट्ट ने बताया कि सफेद दाग से कई लोगों का जीवन बरबाद हो रहा था. किसी के माता-पिता को भी सफेद दाग हो जाता था तो उनके बच्चों की भी शादी नहीं हो पाती थी. उसे कोढ़ बुला जाता था. पर वो कोढ़ नहीं हैं. कई चीजों की डिफेंसी हो जाती है शरीर में. उसके कारण सफेद दाग हो जाते हैं और एक मात्र अच्छी दवा बनाई तो वो पण्डा फार्म में बनी अभी तक एक लाख लोगों ने अभी तक दवा से फायदा लिया है.
अजय भट्ट ने बताया, 'अभी हमें ढाई करोड़ रुपया रायल्टी मिली है. उसके अंदाज से लगभग एक लाख लोगों ने वो दवा खरीदी है. आॉरगेनिक सब्जी पिथौरागढ़ के सींमात जिले में ब्रोकली जैसी चीज सस्ती से सस्ती मिल रही है. तमाम तरह का तेल भी निकाल रहै हैं. कोरोना काल मे जो लोग घर वापस आ गए थे, फार्म की मदद से अच्छे उत्पाद उन्होंने तैयार किए है. पीएम मोदी का आत्मनिर्भर भारत का सपना यहां साकार होता दिख रहा है.
ये भी पढे़ं-
UP News: जानिए- इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से मिले सोने और करोड़ों रुपये को कहां कराया गया है जमा