Uttarakhand: देहरादून में दिनदहाड़े ज्वेलर्स शोरूम में लाखों की लूट, CCTV खंगाल रही पुलिस
Dehradun News: देहरादून में पुलिस प्रशासन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के दौरे को लेकर व्यस्त था. वहीं बदमाशों ने पुलिस के व्यस्त होने का फायदा उठाते हुए बंदूक की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
Uttarakhand Loot News: उत्तराखंड स्थापना दिवस के दिन देहरादून में एक ओर जहां राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी. वहीं इसी बीच कुछ बदमाशों ने देहरादून पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. दरअसल देहरादून के राजपुर रोड पर रिलायंस ज्वेलर्स में बदमाशों ने धावा बोलते हुए फिल्मी स्टाइल में लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दे डाला.
दीपावली से पहले आ रहे धनतेरस पर होने वाली भारी खरीदारी की मांग को देखते हुए रिलायंस ज्वेलर्स के शोरूम में सोने और चांदी का माल भरा हुआ था. वहीं इस बीच गुरुवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े गन पॉइंट पर शोरूम में मौजूद कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश करोडों की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए.
बदमाशों ने उठाया पुलिस के व्यस्त होने का फायदा
वहीं दिनदहाड़े हुई इस घटना के जानकारी मिलते ही एसपी सिटी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. बदमाशों ने शातिराना अंदाज में शहर में वीवीआईपी ड्यूटी में पुलिस के व्यस्त होने का फायदा उठाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल अब पुलिस मामले में तेजी से छानबीन कर रही है और शोरूम के CCTV की फुटेज खंगाल रही है.
बंदूक की नोंक पर 10 मिनट में लूट की वारदात को अंजाम
पुलिस ने जानकारी दी है कि बदमाश कार में सवार होकर लूट की वारदात करने पहुंचे थे. इस दौरान बदमाशों ने मुंह छिपाने के लिए हेलमेट और नकाब पहने हुए थे. वहीं पुलिस का कहना है कि दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस नाकाबंदी करवा रही है. जानकारी के अनुसार बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर मात्र 10 मिनट में रिलायंस ज्वेलर्स के शोरूम से लाखों की लूट की है. लूटी गई रकम कितनी है इसका पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः
UP Air Pollution: ग्रेटर नोएडा में 479 के पार पहुंचा AQI, सांस लेना भी मुश्किल, जानें- अन्य शहरों का हाल