देहरादून: यूपी, उत्तराखंड, पंजाब समेत पांच राज्यों में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में नेताओं का दल-बदल का दौर शुरू हो गया है. उत्तराखंड के विधायक प्रीतम सिंह पंवार बीजेपी में शामिल होंगे. साल 2017 में धनोल्टी से निर्दलीय विधायक चुने गए थे. उससे पहले 2002 और 2012 यमनोत्रि से उत्तराखंड क्रांति दल से विधायक रह चुके हैं. प्रीतम सिंह पंवार उत्तराखंड क्रांति दल के नेता रहे हैं. वे उत्तराखंड विधानसभा के सदस्य हैं.


प्रीतम सिंह पंवार 2002 और 2012 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में यमुनोत्री निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे. 2012 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के केदार सिंह रावत को हराया था. अब वे बीजेपी का दामन थामने जा रहे है. माना जा रहा है वे अगला विधानसभा चुनाव धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र से लड़ सकते हैं. 


उधर उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को पद से इस्तीफा दे दिया. राजभवन के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि राज्यपाल ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया है. उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने व्यक्तिगत कारणों के चलते इस्तीफा दिया है. बेबी रानी मौर्य ने 26 अगस्त 2018 को उत्तराखंड के राज्यपाल पद की शपथ ली थी उन्होंने तत्कालीन राज्यपाल केके पॉल की जगह ली थी. उत्तराखंड में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना तय है.


ये भी पढ़ें-
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बीजेपी ने बनाया यूपी का चुनाव प्रभारी, अनुराग ठाकुर को मिली ये जिम्मेदारी


लड़कियों के लिए खुलेंगे नेशनल डिफेंस एकेडमी के दरवाजे, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी