Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इस दिन से होगी भारी बारिश, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
Monsoon In Uttarakhand: मौसम विभाग ने चार जुलाई तक ज्यादातर जिलों में ऑरेंज या येलो अलर्ट जारी किया है. इसके बाद 5 जुलाई से बरसात तेज होगी. पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों से कहा गया है कि वे सतर्क रहें.
Uttarakhand Weather Update: उत्तर भारत में मानसून सक्रिय होने के साथ ही बारिश शुरू हो गई है. उत्तराखंड में भी मानसून की पहली बारिश हो चुकी है. राज्य में चार जुलाई के बाद मानसून में तेजी आने का अनुमान है जिसकी वजह से बारिश में तेजी आएगी. मौसम विभाग ने चार जुलाई तक ज्यादातर जिलों में ऑरेंज या येलो अलर्ट जारी किया है. इसके पहले विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों के कई जिलों में 5 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका जताई थी और तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था.
कहा गया सतर्क रहने को
बता दें कि इस पर्वतीय राज्य में बारिश की वजह से कई तरह की प्राकृतिक आपदाएं भी आती हैं जिससे लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. खासकर पहाड़ी क्षेत्रों को लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई जिसके बाद मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था. यह रेड अलर्ट पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल के लिए जारी किया गया था. बुधवार को राज्य में 50 मिली तक बारिश रिकार्ड की गई.
पांच जुलाई से आएगी तेजी
पहली बारिश के बाद तीन दिन यानी 2,3 और 4 जुलाई तक तो भारी बारिश के आसार नहीं हैं लेकिन 5 जुलाई से बारिश में तेजी आ जाएगी. भारी बारिश की वजह से राज्य में भूस्खलन, चट्टान गिरना और सड़कों पर मलबा इकट्ठा होने से यातायात भी प्रभावित होता है. कई इलाकों में तो गंभीर दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं. निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या भी आम है. वहीं बारिश की वजह से मौसम ठंडा होने से पर्यटक भी पहुंच रहे हैं.