Uttarakhand News: उत्तराखंड में इस साल मानसून (Monsoon) के देर से दस्तक देने की संभावना है. वह भी तब जबकि केरल (Kerala) में मानसून ने समय से पहले 29 मई को ही दस्तक दे दी है. माना जा रहा था कि बाकी के राज्यों में भी मानसून की झड़ी समय से पहले ही शुरू हो जाएगी लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा.   हालांकि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) के असर से 20 जून तक सामान्य रूप से बारिश होगी और फिर 24 से एकबार फिर बारिश का सिलसिला शुरू होगा.  


राज्य में हो रही प्री-मानसून की बारिश


बता दें कि इस पहाड़ी राज्य में सामान्य तौर पर 20 से 22 जून के बीच मानसून का प्रभाव शुरू हो जाता है जबकि पिछले साल  7-8 दिन पहले 13 जून को ही मानसून ने दस्तक दे दी थी. मानसून के दौरान प्रदेश में बारिश का स्तर सामान्य था. वहीं इस साल जैसे हालात बन रहे हैं प्रदेश वासियों को बारिश के लिए इंतजार करना पड़ेगा. मौसम निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि मानसून की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. फिलहाल प्री-मानसूनी की बारिश हो रही है. 


Agnipath Scheme: राकेश टिकैत ने अग्निपथ योजना का किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी


अन्य राज्यों में यह है स्थिति


उधर, देश के अन्य राज्यों की बात करें तो मौसम विभाग का मानना है कि पूर्वी यूपी, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से, आंध्र प्रदेश,पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड में अगले दो से तीन दिन के भीतर मानसून की बारिश शुरू हो सकती है. वहीं उत्तरी अरब सागर और गुजरात के कुछ इलाकों में मानसून आगे बढ़ सकता है.  बता दें कि केरल में पिछले साल 3 जून को दक्षिण-पश्चिम मानसून की बारिश शुरू हुई थी जबकि इस बार चार दिन पहले ही मानसून ने दस्तक दे दी है. इसके बाद ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दक्षिण मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा और विदर्भ में गुरुवार यानी 16 जून को मानसून पहुंच चुका है. 


ये भी पढ़ें -


Haridwar News: पाकिस्तान के पूर्व चीफ जस्टिस ने स्वर्ण जयंती महोत्सव में लिया हिस्सा, गीता को लेकर कही ये बड़ी बात