(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mussoorie News: मसूरी में एसडीएम को मिली अवैध कब्जे की शिकायत, नगर पालिका को आदेश देकर तुरंत कराया ध्वस्त
Mussoorie News: मसूरी में कुछ अज्ञात लोगों ने लंढौर सिविल रोड पर सार्वजनिक पार्किंग पर गेट लगाकर अवैध कब्जा कर लिया था. जिसकी शिकायत मिलते ही नगर पालिका ने उसे ध्वस्त कर दिया.
Mussoorie News: मसूरी (Mussoorie) में अवैध कब्जे और निर्माण को लेकर प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है. वहीं मसूरी लंढौर सिविल रोड पर सार्वजनिक पार्किंग पर अज्ञात लोगों द्वारा गेट लगाकर कब्जा किए जाने का स्थानीय सभासद मनीषा और सामाजिक कार्यकर्ता परमवीर खरोला ने भारी विरोध किया है. इस अवैध कब्जे की शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता परमवीर खरोला मसूरी एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल से की. जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने तुरंत मसूरी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को अवैध कब्जे और निर्माण को ध्वस्त करने के निर्देश दिए. इसके बाद नगरपालिका की टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात लोगों के द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे को ध्वस्त किया. साथ ही उनके सामान को भी जब्त कर लिया गया.
अज्ञात लोगों ने सार्वजनिक पार्किंग पर लगाया गेट
सभासद मनीषा ने कहा कि इन दिनों मसूरी में लगातार अवैध कब्जे और निर्माण किए जा रहे हैं जिसको लेकर हम लगातार प्रशासन से शिकायत कर रहे है. वहीं जब हमें जानकारी मिली कि, लंढौर सिविल रोड पर कुछ अज्ञात लोगों ने रात को सड़क किनारे सार्वजनिक पार्किंग पर गेट लगाकर ताला लगा दिया गया था. तो हमने इसकी जानकारी एसडीएम मसूरी से की है.
सभासद मनीषा ने जताया एसडीएम का आभार
उन्होंने बताया कि हमारी शिकायत के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए नगर पालिका ने अवैध कब्जे और निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया है. वहीं उन्होंने मसूरी एसडीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मसूरी में इन दिनों कई क्षेत्रों पर सरकारी संपत्तियों और सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण कर कब्जा किये जा रहे हैं. जिसको लेकर कार्रवाई होना जरूरी है. उन्होंने नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन से मसूरी में हो रहे अवैध कब्जों और निर्माण पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
Noida News: जीजा के पैसे नहीं देने पर साले ने उठाया खौफनाक कदम, मुंह में बिजली का तार डालकर दी जान