BJP membership drive: प्रदेश में सदस्यता अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी की नजर अल्पसंख्यक मतदाताओं पर ज्यादा है. इस बार अल्पसंख्यक मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा संस्था चलाने पर काम किया जा रहा है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी देश भर में सदस्यता अभियान चला रही है इसके अंतर्गत सभी वर्गों को पार्टी से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है.
राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा संगठन महापर्व ने तहत सदस्यता अभियान का आगाज हो गया है. वहीं उत्तराखंड में इसकी शुरुआत प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की बीते दिनों भाजपा कार्यालय पहुंचकर भाजपा की सदस्यता को रिन्यूअल कराया, जिसके बाद ये अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है.भारतीय जनता पार्टी ने इस बार अपनी विचारधारा से उलट मुस्लिम वर्ग पर भी पार्टी ने खास रणनीति को तैयार की है. भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम समुदाय के लोगों को भाजपा की सोच से जोड़ना चाहती है. खास बात ये है कि पार्टी अपनी इसी रणनीति की बदौलत एक बड़ा लक्ष्य को पूरा करने का भी दावा कर रही है.
क्या बोले भाजपा विधायक विनोद चमोली
भाजपा विधायक विनोद चमोली का कहना है कि भाजपा की तरफ से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का गठन किया गया है और पूरे देश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत उत्तराखंड के अल्पसंख्यक लोगों को जोड़ने के लिए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में करीब 17 लाख मुस्लिम समाज के लोग निवास कर रहे हैं. जिनमें से फिलहाल पार्टी ने करीब एक लाख अल्पसंख्यक समाज के लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है बता दें कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम समाज के लोग को भी पार्टी से जोड़ना चाहती है इसके लिए अब जिम्मेदारी बीजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Rain Alert: पर्वतीय जिलों में IMD ने बारिश का अलर्ट किया जारी, भूस्खलन होने से कई सड़के हो सकती है बंद