Mussoorie Administration: मसूरी में नए साल के जश्न को लेकर प्रशासन और पुलिस द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लान बनाए गए. शुक्रवार को एकाएक मसूरी के मुख्यपिक्चर पैलेस और लाइब्रेरी बस स्टैड से दो किलोमीटर पहले पेट्रोल पंप से परिवहन निगम की बसों को सचालित करने के उच्च अधिकारी ने निर्देश जारी कर दिये. जिससे मसूरी में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा. वहीं पर्यटकों और लोगों को अपने सामान के साथ दो किलो मीटर पैदलकर कर मसूरी शहर आना और जाना पडा.

पर्यटकों को हो रही असुविधा
मसूरी जाने में लोगों को हो रही परेशानी के कारण कई लोग तो वापस देहरादून चले गए. लोगों ने बताया कि पेट्रोल पंप से मसूरी दो किलोमीटर दूरी का टैक्सी चालक द्वारा प्रति सवारी का 50 से 100 रुपए मांगा गया. वहीं कई लोग मजबूरी में टैक्सी से मसूरी पहूचें. लोगों का कहना है कि ना तो प्रशासन और ना ही पुलिस के पास मसूरी में नये साल में लोगों की संभावित भींड को नियत्रित करने के लिये कोई ठोस एक्शन प्लान नहीं है. जिससे को लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराया जा सके. वहीं कुर्सियों पर बैठे अधिकारी मात्र काल्पनिक तौर पर सारे प्लान तैयार कर देते हैं. जिसका खामियाजा आम जनता और पर्यटकों को भुगतना पड़ता है। वहीं दिल्ली से मसूरी आ रहे पर्यटक ने कहा कि वह देहरादून से मसूरी बस में बैठे परंतु मसूरी से उनको 2 किलोमीटर नीचे उतार दिया गया. ऐसे में वह मसूरी कैसे जाएं वहीं जब उन्होंने टैक्सी ऑपरेटर से मसूरी जाने की बात करी तो वह 100 रुपए मांग रहा है जो गलत है.

ट्रेडर्स एसोसिएशन भी नराज
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. जिसका असर मसूरी के पर्यटन पर भी पड़ रहा है. उन्होंने कहा सरकार द्वारा कोविड ओमिक्रोन को लेकर कर नए नए नियम बनाए जा रहे हैं. जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा रहा है. मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने भी मसूरी परिवहन विभाग की बसों को दो किलोमीटर पहले पेट्रोल पंप के पास रोके लाने पर कडा ऐतराज जताया है. उन्होंने सीओ मसूरी से मांग करी है कि मसूरी में भीड़ ना के बराबर है. ऐसे में परिवहन विभाग की बसों को दो किलोमीटर पहले रोक देना उचित नहीं है. उन्होने सीओ मसूरी से आग्रह किया कि परिवहन विभाग की बसों को मसूरी बस स्टैंडों से ही संचालित किया जाए.


ये भी पढ़ें-


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली में फिर से शीत लहर शुरू, घर से नहीं निकलने की सलाह, प्रदूषण भी बढ़ा


Delhi News: नए साल पर इंडिया गेट और उसके आसपास जाने वालों के लिए जरूरी खबर, जान लें पुलिस का प्लान