Dehradun News: उत्तराखंड परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Department) की एक बस रविवार को मसूरी (Mussoorie) से देहरादून (Dehradun) आते समय खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार 25 यात्री घायल हो गए. साथ ही बस हादसे में एक महिला और एक युवती की मौत हो गई. दोनों मृतका मां-बेटी बताई जा रही हैं, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आईटीबीपी कैंप के पास हुए हादसे के समय बस में 42 लोग सवार थे.


हादसे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि घायलों को खाई से निकालकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं हादसे में दो लड़कियों की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा ब्रेक प्रणाली के अचानक खराब हो जाने के कारण हुआ, जिससे बस अनियंत्रित होकर 70 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. 


 


सीएम धामी ने ट्वीट कर जताया शोक
सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने ट्वीट कर लिखा कि देहरादून-मसूरी हाइवे (Dehradun- Mussoorie Highway) पर बस के खाई में गिरने का समाचार अत्यंत दु:खद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया गया है. 



जानकारी के मुताबिक यह बस हादसा मसूरी से पांच किलोमीटर पहले मसूरी देहरादून हाईवे पर शेर घड़ी के पास हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस- प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. हादसे के बाद 19 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है, साथ ही दो लड़कियों की मौत की खबर सामने आई है, दरअसल, बस मसूरी से देहरादून लौट रहीं थी, तभी रास्ते में बस करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई. 


यह भी पढ़ेें:-


UP Politics: यूपी निकाय चुनाव से पहले मायावती ने गेस्ट हाउस कांड को किया याद, अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना