उत्तराखंड (Uttarakhand) के मसूरी में मसूरी होटल एसोसिएशन द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) के लिए देर शाम को सम्मान समारोह आयोजित किया गया. मसूरी के एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह में मसूरी होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी, मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल और सचिव अजय भार्गव द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का शॉल और स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया गया. 


चारधाम यात्रा पर क्या कहा
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) स्वयं चारधाम यात्रा के तैयारियों की समीक्षा कर रहे है. उन्होने कहा कि देश में कोरोना के बढते मामले को लेकर चारधाम यात्रियों के लिये आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा क्योकि किसी की जान से ज्यादा कुछ नहीं हो सकता है. गणेश जोशी ने कहा कि पहाड़ी उत्पादों के तैयार होने वाले व्यंजनों को भी चारधाम यात्रियों को परोसा जाएगा जिसको लेकर उनके द्वारा अधिकारियों को भी योजना बनाने के निर्देश दिये गए हैं.


Etawah: अखिलेश यादव बोले- पार्टी आजम खान के साथ है, बिजली संकट पर योगी सरकार को घेरते हुए लगाया बड़ा आरोप
 
विकसित हो रहा-मंत्री
मंत्री ने कहा कि, मसूरी के विकास के साथ प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी में अत्यधिक वाहनों का दबाव है ऐसे में पार्किंग की समस्या लगातार बढ़ रही है जिसको लेकर जल्द जीरो पॉइंट में 500 से अधिक वाहनों की पार्किंग का निर्माण किया जाना है. वहीं दो नई पार्किंग मसूरी में शुरू कर दी गई है. उन्होने कहा कि मसूरी के आसपास के क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है.


होटल एसोसिएशन अध्यक्ष क्या बोले
मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी के विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2 साल के कोरोना काल में होटल इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है. आने वाले पर्यटन सीजन और चार धाम यात्रा को लेकर भारी संख्या में पर्यटकों और यात्रियों के प्रदेश में आने की उम्मीद है. सरकार इसकी तैयारियों को लेकर लगातार काम कर रही है. वहीं प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय के साथ रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे.


क्या- क्या मांग की गई
मसूरी होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी ने मसूरी लंढौर स्थित सर्वे ऑफ इंडिया की भूमि पर होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट खोले जाने की मांग की है. मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने मसूरी में पार्किंग के निर्माण, मसूरी माल रोड के सौंदर्यीकरण के साथ मसूरी माल रोड में गोल्फ कार चलाए जाने के साथ मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन क्षेत्र के ट्रीटमेंट की मांग की है. उन्होंने मसूरी पटरी व्यापारियों को भी व्यवस्थित करने के लिए मसूरी माल रोड को सुंदर और व्यवस्थित बनाने की मांग की है.


Char dham Yatra 2022: चारधाम की यात्रा के लिए नेगेटिव RTPCR रिपोर्ट अनिवार्य, कोरोना के केस बढ़ने के चलते फैसला