Mussoorie News: माल रोड पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण पर एसडीएम ने जताई नाराजगी, अधिकारी को दिए ये निर्देश
मसूरी के माल रोड टेलीकॉम कंपनियों के तारों को हटाने के लिए एसडीएम मसूरी ने निर्देश दिये हैं. उन्होंने 15 दिन के भीतर सभी तारों को हटाने के निर्देश दिए है.
Uttarakhand News: मसूरी माल रोड के सौंदर्यीकरण को लेकर एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं उन्होंने सभी टेलीकॉम कंपनियां को माल रोड से 15 दिन के भीतर सभी तारों को हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अगर 15 दिन के भीतर माल रोड पर लटकी हुई सभी तारों को नहीं हटाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अतिक्रमण पर अंकुश लगाने का दिया निर्देश
एसडीएम ने माल रोड पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण पर भी चिंता व्यक्त की उन्होंने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को माल रोड पर बढ़ते अतिक्रमण को अंकुश लगाने के निर्देश दिए. वहीं पूर्व में माल रोड पर पटरी लगाने वाले लोगों के लिए वेंडर जोन बनाए जाने को लेकर कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए. मसूरी एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने कहा कि मुख्य सचिव के निर्देश के बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा तीन करोड़ रुपए खर्च करके मसूरी माल रोड का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. ऐसे में सभी विभागों को आपस में सामंजस्य बनाकर काम करना होगा परंतु अभी भी कई विभाग माल रोड के सौंदर्यीकरण को लेकर ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. जिसको लेकर उनके द्वारा समीक्षा बैठक कर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. सभी को समय के भीतर कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दिए गए हैं निर्देश
एसडीएम ने बताया कि माल रोड का पुनः निर्माण किया जाना है. जिससे कि माल रोड को करीब 6 इंच तक खोदी जानी है परंतु मसूरी में पर्यटन सीजन को देखते हुए अभी इस कार्य को रोक दिया गया है और बरसात के सीजन के बाद इस कार्य को कराया जाएगा. जिससे कि माल रोड को और खूबसूरत और व्यवस्थित किया जा सके. उन्होंने बताया कि लोगों की मांग है कि माल रोड को बार-बार ना खोदा जाए जिसके लिए मालरोड में सर्विस गैलरी का भी निर्माण कराया जाए. जिसको लेकर उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका प्रशासन के संयुक्त प्रस्ताव बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं.