Mussoorie News: अचानक हुई तेज बारिश से मसूरी कैम्पटी फॉल का बढ़ा जलस्तर, लोगों में मची भगदड़
मसूरी कैम्पटी फॉल जलस्तर बढ़ने के बाद लोगों में भगदड़ मच गई. मौके पर पुलिस बल पहुंचकर केंपटी फॉल को खाली कराया.वहीं कैम्पटी फॉल में तेज बहाव के कारण वाहन बहने लगे.
Uttarakhand News: मसूरी और आसपास के क्षेत्र में देर शाम को अचानक हुई तेज बारिश से कैम्पटी फॉल ने रौद्र रूप धारण कर लिया.जिसके बाद केंपटी फॉल में भगदड़ मच गई.बता दे कि बारिश के बाद केंपटी फॉल के आसपास के क्षेत्र में कई जगह भूस्खलन होने से मार्ग भी बाधित हो गया. वहीं सड़कों पर पानी का सैलाब से लोगों की दुकानों और घरों में धूस गया.जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
लोगों में मची भगदड़
मसूरी के पास केंपटी फॉल में देर शाम को भारी बारिश होने के बाद मसूरी केंपटी फॉल का जलस्तर अचानक बढ़ गया और एकाएक कैम्पटी फाल ने रौद्र रूप धारण कर लिया जिससे लोगों में भगदड़ मच गई. वहीं सड़कों में पानी के तेज बहाव के कारण लोगों के वाहन भी उसमें बहने लगे. वह लोगों ने बडी मुश्किलों से वाहन को पानी में बहने से बचाया.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही, CM धामी ने JCB पर चढ़कर लिया हालात का जायजा
क्या कहा पुलिस इंचार्ज ने?
कैम्पटी पुलिस इंचार्ज शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि कैम्पटी फॉल का अचानक से बढे जलस्तर के बाद वह पुलिस फोर्स के साथ कैम्पटी फाल पहुचे और तत्काल कैम्पटी फॉल को खाली कराया और कैम्पटी फाल मे लोगों की आवाजाही में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया. उन्होने बताया कि शाम के समय तेज बारिश होने के कारण कैम्पटी के कई जगह भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया था.जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थी.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के सहयोग से सड़क पर आए मलबे को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया और सड़क को और यातायात को सुचारू किया गया.उन्होंने बताया कि एकाएक केंपटी फॉल में बडे जलस्तर के कारण केंपटी फॉल में भगदड़ मच गई परंतु किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.