Uttrakhand News: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रविवार को नगर निकाय प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है जबकि बीजेपी ने भी छह सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मधुरादत्त जोशी ने नगर निगम रुद्रपुर, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की और अल्मोड़ा के प्रत्याशी घोषित किए हैं. जबकि बीजेपी ने हरिद्वार, श्रीनगर, कोटद्वार, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और रुद्रपुर के उम्मीदवारों का ऐलान किया है.
कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट
1.रुद्रपुर - मोहन खेड़ा
2. ऋषिकेश - दीपक जाटव
3. हरिद्वार - अमरेश वालियान
4. रुड़की - पूजा गुप्ता
5. अल्मोड़ा - भैरव गोस्वामी
बीजेपी ने छह नगर निगम प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी
1. हरिद्वार- किरन जैसल
2. श्रीनगर- आशा उपाध्याय
3. कोटद्वार- शैलेन्द्र रावत
4. पिथौरागढ़- कल्पना देवलाल
5. अल्मोडा- अजय वर्मा
6. रुद्रपुर- विकास शर्मा
30 दिसंबर तक दाखिल किए जाएंगे नामांकन
उधर, उत्तराखंड निकाय चुनाव में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 27 दिसंबर को शुरू हो गई. 30 दिसंबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. हले ही दिन प्रत्याशियों में खासा उत्साह दिखा. उधमपुर जिले में बड़ी संख्या में दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे. पउधर, उत्तराखंड निकाय चुनाव में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 27 दिसंबर को शुरू हो गई. 30 दिसंबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. उधमपुर जिले में नामांकन पत्र की भारी खरीदारी देखी गई.
सीएम धामी के दोस्त को टिकट
रुद्रपुर से जिन्हें (विकास शर्मा) टिकट दिया गया है वह सीएम पुष्कर सिंह धामी के करीबी माने जाते हैं. वह बीजेपी में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं. उन्हें बीजेपी ने रुद्रपुर नगर निगम का मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया है. विकास एबीवीपी और आरएसएस से जुड़े रहे हैं. कोराना महामारी के दौरान विकास शर्मा के काम को देखते हुए उन्हें सीएम पुष्कर सिंह धामी के क्षेत्र चंपावत का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया था. टिकट दिए जाने पर विकास शर्मा ने बीजेपी नेतृत्व का आभार जताया है.
ये भी पढ़ें- नैनीताल में ओले तो मसूरी में लगातार बारिश, पहाड़ों पर नए साल से पहले बढ़ी कड़ाके की ठंड