Uttarakhand News: उत्तराखंड में बीते चार दिनों से कर्णप्रयाग (Karnaprayag) नैनीसैण मोटरमार्ग सड़क धंस जाने की वजह से बंद पड़ा है. जिससे कपीरी पट्टी के दर्जनों गांवों का सम्पर्क मुख्य बाजार से कट गया है. ग्रामीण जान जोखिम में डालकर रास्ते से आना-जाना कर रहे हैं. एक प्रसूता की जब तबियत खराब हुई तो भी ग्रामीण इसी क्षतिग्रस्त मार्ग से उसे कर्णप्रयाग अस्पताल तक ले गए. हालत ये है कि लोकनिर्माण विभाग अभी तक सड़क को खोल तक नहीं पाया है.
बरसाती मौसम में मुसीबत बने दरकते पहाड़
पहाड़ों में मौसम भले ही दिन में साफ है लेकिन अब चटक धूप के कारण पहाड़ियों का दरकना शुरू हो गया है. कही पहाड़ दरकने से मुसीबत हो रही है तो कहीं बारिश की मार ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही है. शनिवार रात को हुई तेज मूसलाधार बारिश के कारण कर्णप्रयाग नैनिसेंण मोटरमार्ग पर सड़क धंस जाने के कारण कपीरी पट्टी के दो दर्जन से अधिक गांवो का संपर्क कर्णप्रयाग बाजार से नही हो पा रहा है. लोगों को यहां से आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जोखिम उठाकर रास्ता पार कर रहे हैं ग्रामीण
बुधवार की सुबह जब यहां पर एक प्रसूता की अचानक तबियत खराब हो गई, तो ग्रामीणों के लिए उसे अस्पताल तक ले जाना एक चुनौती बन गया. सड़क बंद थी जिसके बाद ग्रामीण किसी तरह इस टूटी-फूटी सड़क को पैदल ही पार करते हुए महिला को अस्पताल तक ले गए और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. चार दिन बाद भी सड़क के ठीक नहीं होने की वजह से ग्रामीणों में लोक निर्माण विभाग व स्थानीय विधायक के खिलाफ भारी रोष बना हुआ है.
दर्जनों गांवों का संपर्क कटा
यहां पर सड़क बन्द है, जनता परेशान है जिस वजह से ग्रामीण जनप्रतिनिधियों व विभाग के चक्कर काट रहे है. ग्रामीणों में विभाग और उनकी लचर व्यवस्था को लेकर काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि चार दिनों से सड़क बन्द होने के बावजूद विभाग कहां पर सोया हुआ है. जनता तो इतनी परेशानी हो रही है और विभाग कछुए की तरह धीरे-धीरे काम कर रहा है. वहीं लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता का कहना है कि मार्ग को खोलने के लिए मशीनरी लगी हुई है, लेकिन ये कब तक खुलेगी ये कह पाना मुश्किल है.
बरसाती सीजन में पहाड़ों से मलबा आ जाने पर सड़क मार्ग जगह-जगह अवरुद्ध हो रहे है. जिससे जनता परेशान है. इस कुदरती आफत के कारण जनता परेशान है और प्रशासन के पास आश्वासन के अलावा कुछ नहीं है.
ये भी पढ़ें-