Uttarakhand Accident: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ओखलकांडा में भीषण सड़क हादसा हुआ है, यहां एक गाड़ी खाई में गिरने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. नैनीताल में मैक्स गाड़ी के खाई में गिरने से यह हादसा हुआ है, इस गाड़ी में 10 लोग सवार थे. वहीं दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गई है. 


नैनीताल हादसे को लेकर एबीपी लाइव ने एसएसपी नैनीताल से बात की तो एसएसपी नैनीताल पहलाद नारायण मीणा का कहना था कि गाड़ी पर ड्राइवर का नियंत्रण खो बैठा जिस कारण यह हादसा हुआ है. फिलहाल इसमें जांच जारी है अब तक घटना में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. सभी मरने वाले लोकल नैनीताल के ही रहने वाले हैं और एक गांव से दूसरे गांव जा रहे थे. जब यह घटना घटी उसे वक्त अंधेरा था तो हो सकता है कि उसे कारण भी यह हादसा हुआ हो फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.


यह हादसा नैनीताल के भीमताल के ओखलकांडा स्थित पतलोट के पास हुआ है. इस हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को एक सवारी गाड़ी (यूके 04 टीए 4243) नैनीताल के भीमताल के ओखलकांडा में पतलोट के पास अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिस समय हादसा हुआ, उस समय गाड़ी में 10 लोग सवार थे.


स्थानीय लोगों की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पांच घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया. जबकि, पांच शवों को भी बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार यह सवारी गाड़ी खंस्यू से पतलोट जा रही थी, तभी हादसा हुआ.


एजेंसी इनपुट के साथ


IN Pics: दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में एक साथ नजर आए अखिलेश-राहुल, सामने आईं तस्वीरें