Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में नैनीताल (Nainital) की पहाड़ियां चढ़ते-चढ़ते एक छात्र नेपाल (Nepal) की 6189 मीटर ऊंची आइलैंड चोटी (Island Peak) की 'इमजा टी एस इ' चोटी को फतह करके लौट गया है. अब अमन सावरी नाम के इस 22 वर्षीय युवक ने विश्व की सबसे ऊंची एवेरेस्ट समेत हिमालय की अन्य चोटियों को फतह करने की ठानी है. अमन के सफल होकर लौटने पर उनकी मां ने उनका स्वागत केक काटकर किया.


कहां ली थी ट्रेनिंग?
नैनीताल का 22 वर्षीय अमन सावरी देहरादून के यू.पी.एस. कॉलेज से लॉ की पढ़ाई कर रहा है. नैनीताल के सेंट जोसफ कॉलेज से पढ़ा अमन अयारपाटा स्थित अपने घर में मां के साथ रहता है. अमन ने बताया कि उन्होंने नैनीताल के टिफन टॉप के पहाड़ों में घूमना शुरू किया. जिसके बाद वो अलग-अलग पहाड़ियों पर अपने दोस्तों के साथ चढ़ गए. अमन ने उत्तराखंड में पड़ने वाले रूपकुंड की पहाड़ियों का ट्रैक किया और फिर बेस कैम्प में बर्फीले पहाड़ छद्म की कठोर ट्रेनिंग ली. पहाड़ी चढ़ने के अमन को ऐसा शौक कैड़ा की उन्होंने नैपाल की 6189 मीटर की ऊंचाई वाली 'आइलैंड पीक' या 'इमजा टी एस इ' पीक चढ़ने के मन बना लिया.


Uttarakhand Assembly Bypoll: चंपावत उपचुनाव में उम्मीदवार उतार सकती है AAP, प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात


क्या है उद्देश्य?
घर से अनुमति मिलने और 16 वर्षीय आकांशा चतुर्वेदी के रूप में एक साथी मिलने के बाद दोनों ने नेपाल में ट्रैक का इंतजाम कर लिया. उन्होंने दो शेरपाओं की मदद से 19 दिनों के ट्रैक में एवेरेस्ट चोटी का समिट, नागार्जुन और काला पत्थर हिल होते हुए अपने गंतव्य तक गए. अमन ने अपने पहले उनके ट्रैक को यादगार बताते हुए कहा कि अब उनका अगला उद्देश्य इसी खुम्भू वैली के दूसरे पहाड़ चढ़ना है. जिसमें एवेरेस्ट भी आता है.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Assembly Bypoll: चंपावत उपचुनाव में उम्मीदवार उतार सकती है AAP, प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात