Uttarakhand News: नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क, नैनीताल और अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष रूट डायवर्जन योजना तैयार की है. यह प्लान 31 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को काशीपुर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.


उत्तराखंड के एएसपी अभय सिंह ने रूट डायवर्जन योजना तैयार की है. इसके तहत दिल्ली, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों को काशीपुर के बजाय दोराहा से नैनीताल और रामनगर भेजा जाएगा. यहां से पर्यटक बाजपुर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. दिल्ली या अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों को हाईवे से सीधे दोराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा. हाईवे से आने वाले स्थानीय लोगों को पुलिस जांच के बाद ही शहर में प्रवेश दिया जाएगा और शहर में बड़े वाहनों की एंट्री बंद की जाएगी.


पुलिस प्रशासन ने तैयार किया प्लान
एएसपी अभय सिंह ने स्पष्ट किया कि जश्न के नाम पर कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नए साल की रात पुलिस अलर्ट मोड पर रहेगी. सड़कों पर हुड़दंग करने वालों, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और देर रात ऊंची आवाज में डीजे बजाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. रामनगर और नैनीताल के होटलों और रेस्तरां संचालकों को पुलिस ने निर्देश दिए हैं कि वे नए साल के जश्न के दौरान किसी भी प्रकार के अव्यवस्थित आयोजन की अनुमति न दें. ऊंची आवाज में डीजे बजाने या शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.


एएसपी ने कहा कि 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. सड़क किनारे वाहनों की अवैध पार्किंग पर रोक लगाने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा. पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है कि पर्यटक बिना किसी असुविधा के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें और नए साल का जश्न शांति और सुरक्षा के साथ मना सकें. 


पर्यटकों को दी हुड़दंग नहीं मचाने की चेतावनी
बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों को दोराहा से बाजपुर के रास्ते रामनगर और नैनीताल भेजा जाएगा. काशीपुर, रामनगर और नैनीताल जैसे स्थानों पर जाम की समस्या से बचने के लिए यातायात प्रबंधन के विशेष इंतजाम किए गए हैं. एएसपी अभय सिंह ने स्थानीय जनता और पर्यटकों से अपील की है कि वे नए साल का स्वागत अनुशासन और उत्साह के साथ करें. ऐसा कोई कार्य न करें जिससे आपका उत्सव जेल में बीते. 


नए साल के मौके पर नैनीताल और जिम कॉर्बेट में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पर्यटकों के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई हैं, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और पार्क के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया है. 


उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर नए साल के जश्न को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से तैयार हैं. रूट डायवर्जन योजना और सुरक्षा उपायों का उद्देश्य पर्यटकों को सुविधा और सुरक्षा प्रदान करना है. साथ ही, प्रशासन ने सभी से अपील की है कि वे शांति और अनुशासन बनाए रखें ताकि नए साल का जश्न एक यादगार अनुभव बन सके.


जब मनमोहन सिंह की सरकार के लिए संकटमोचक बने थे मुलायम सिंह यादव, ऐसे बचाई थी PM की कुर्सी