Uttarakhand News: उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने नैनीताल क्लब में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने टॉपर बच्चों को लेकर घोषणा की. जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य में 100 टॉपर बच्चों के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक जगह में अटल उत्कृष्ट विद्यालय, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय और राजीव गांधी अभिनव विद्यालय हों तो इन्हें एक ही पैटर्न में चलाया जाएगा.



किया कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
दरअसल, नैनीताल पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने नैनीताल क्लब में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके साथ ही उन्होंने माँ नयना देवी मंदिर में दर्शन पूजन भी किए. मंत्री ने जिला अस्पताल बी.डी.पांडे का स्थलीय निरीक्षण किया.


Char Dham Yatra 2022: भारी गंदगी के बीच श्रद्धालु कर रहे केदारनाथ की यात्रा, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

मुख्यमंत्री जीतेंगे रिकॉर्ड वोटों से चुनाव
बता दें कि बीते दिनों शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा था कि प्रतिमाह विद्यालयों में मासिक परीक्षा कराई जाए और जिस विषय में बच्चे कमजोर मिले उस पर अधिक मेहनत कराई जाए. शिक्षा के स्तर पर गुणात्मक सुधार के लिए विभागीय अधिकारी तेजी से कार्य करें. अब शिक्षा मंत्री का एक और बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य में 100 टॉपर बच्चों के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि चंपावत में मुख्यमंत्री रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे. इसके अलावा कुमाऊं और गढ़वाल के निजी स्कूलों के प्रबंधकों के साथ बैठक करके उन्होंने आर.टी.ई.में क्षेत्र के 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को एडमिशन देने को कहा है. उन्होंने बताया की इन स्कूलों को एक गांव गोद लेने को और बच्चों को क्वालिटी शिक्षा देने को कहा गया है.


यह भी पढ़ें-


Hemkund Sahib: खुले श्री हेमकुंड साहिब के कपाट, भव्य यात्रा में शामिल हुए 5 हजार श्रद्धालु