Nainital Car Fire: उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी क्षेत्र में एक कार शोरूम की पार्किंग में खड़ी कर में अचानक आग लग गई. जिसके बाद आग ने तेजी से पास खड़ी दूसरी गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. शोरूम के चौकीदार की नजर जैसे ही गाड़ी से निकलते धुएं पर पड़ी उसने शोर मचाना शुरू कर दिया और तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. करीब एक घंटे की मशक्कत आग पर काबू पाया जा सका. 


भीषण गर्मी की वजह से इस लगातार आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. इसी कड़ी में मंगलवार को हल्द्वानी क्षेत्र में स्थित गोरापड़ाव में स्थिति एक कार शोरूम में अचानक आग लग गई. ये आग कार शोरूम की पार्किंग एरिया में लगी, आग की वजहों का पता नहीं लग पाया है. शोरूम के चौकीदार ने अचानक पार्किंग एरिया में खड़ी एक कार में धुआं निकलते देखा, जिसके बाद हड़कंप मच गया. 


शोरूम की पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग
शोरूम कर्मचारियों ने आनन फानन में घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक आग ने पास खड़ी दो अन्य गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया था. इस आग में तीनों कारें जलकर ख़ाक हो गई. लेकिन फिर भी गनीमत रही कि इसमें किसी जान माल का नुक़सान नहीं हुआ है. 


फायर ब्रिगेड की टीम अगर समय पर नहीं पहुंचती तो पार्किंग में खड़ी दूसरी गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ सकती थीं और ज्यादा नुकसान हो सकता था. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फायर ब्रिगेड के अधिकारी मनिंदर पाल सिंह ने बताया एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन, तब तक तीन पुरानी कार आग में जलाकर राख हो गई. उन्होंने कहा कि अगर टीम आने में देरी होती तो हादसा और अधिक बड़ा हो सकता था. 


इनपुट- वेद प्रकाश यादव


फिरोजाबाद में जानलेवा हुई गर्मी, हीट स्ट्रोक से 1 दिन में 5 लोगों की मौत, मरीजों की संख्या बढ़ी