Uttarakhand News: नैनीताल के जंगलों में भीषण आग, वायु सेना की मदद से आग पर पाया जा रहा है काबू
Uttarakhand News: नैनीताल में वीकेंड के चलते बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं. ऐसे में प्रसिद्ध नैनी झील में नौकायन बंद होने से उनका सफर अधूरा सा हो गया है. वहीं सैलानी पूरी तरफ से हताश नजर आ रहे हैं.
Nainital Forest Fire: नैनीताल के जंगलों में लगी आग से छुटकारा दिलाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद मदद ली जा रही है. नैनीताल में भीमताल झील से पानी भर कर हेलीकॉप्टर जंगल में लगी आग पर पानी डाला जा रहा है जिस कारण झील में कुछ घंटो के लिए नौकायन भी बंद कर दिया गया है. नैनीताल घूमने आए पर्यटक नौकायन न कर पाने से निराश दिखाई दिए.
उत्तराखंड के जंगलों में इन दिनों भीषण आग लगी है जिसके चलते लाखों हैक्टेयर जंगल जल कर नष्ट हो गये. साथ ही जंगल जलने से सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हुआ है. तो वहीं जंगलों में लगी आग से यहाँ के शुद्ध वातावरण को भी भारी क्षति हो रही है. साथ ही वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है. जंगलों की आग से सरकार भी पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर आ गई है. नैनीताल के जंगलों में कई दिनों से लगी आग पर काबू पाने के लिये सेना की मदद ली जा रही है. भीमताल झील से करीब 60 हजार लीटर पानी भर कर वायुसेना का हेलीकॉप्टर जंगलों को आग को शांत करने के लिये रवाना हुआ.
सीएम धामी ने अधिकारियों को किया निर्देशित
आपको बता दें कि नैनीताल में वीकेंड के चलते बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं. ऐसे में प्रसिद्ध नैनी झील में नौकायन बंद होने से उनका सफर अधूरा सा हो गया है. साथ सैलानी पूरी तरफ से हताश नजर आ रहे है. वहीं कारोबार से जुड़े लोगों की माने तो जंगलों की आग का असर उनके कारोबार पर भी पड़ा है. वहीं नैनीताल में आग ने अपना रौद्र रूप दिखाया है. आग इंसानी बस्तियों तक जा पहुंची थी जिसको बुझाने के लिए सेना की मदद ली गई है. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसको लेकर सख्त दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अधिकारियो को जंगल की आग से निबटने के लिए सख्त आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मथुरा की सीट पर 2019 के मुकाबले कम हुआ मतदान, जानें कितना रहा वोट प्रतिशत