Uttarakhand News: रामनगर (Ramnagar) कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी (SSP) पंकज भट्ट ने अधीनस्थों के साथ एक बैठक की. बैठक में उन्होंने रामनगर की प्रमुख परेशानियों पर गौर किया. इस दौरान उन्होंने नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस (Police) कर्मियों को दिए. साथ ही रामनगर, नैनीताल (Nainital) सहित जिले के पर्यटन गतिविधियों वाले क्षेत्रों में पर्यटन पुलिस की जल्द तैनाती करने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि पर्यटन पुलिस की तैनाती से बाहरी राज्य और देशों से आने वाले पर्यटकों को सुविधा होगी.


क्या दिए निर्देश
सोमवार को एसएसपी पंकज भट्ट ने रामनगर कोतवाल का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी में पुलिसकर्मियों की कार्य प्रणाली की प्रशंसा की. साथ ही कोतवाली के रजिस्टरों में मिली खामियों को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि रामनगर, नैनीताल सहित जिले के अन्य पर्यटन स्थलों में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. इस दौरान पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी होने पर वह स्थानीय पुलिस के पास नहीं पहुंच पाते हैं. जिसके कारण कई बार पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है. जिसे देखते हुए जिले में पर्यटन पुलिस का जल्द गठन किया जा रहा है.


कैसे होंगे पुलिसकर्मी
उन्होंने बताया कि पर्यटन चौकियों में ऐसे पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा जिनका व्यवहार फ्रेंडली हो और वे अंग्रेजी भाषा बोलने में सक्षम हों. उन्होंने बताया कि रामनगर जिले में नैनीताल और रामनगर सबसे बड़े पर्यटन हब हैं. जहां पर्यटन पुलिस की तैनाती होने के बाद जिले में पर्यटन गतिविधियां और बढ़ेंगी. बता दें कि पर्यटकों की सुरक्षा को दिखते हुए प्रशासन के ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


Amul Milk Price Hike: त्योहार से पहले अमूल दूध की बढ़ी कीमत, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा असर, जानें- नए रेट


Mahashivratri: झारखंड के संथाल परगना में तैयारी पूरी, विधि विधान से होगा भगवान शिव-पार्वती का विवाह