Nainital Accident: उत्तराखंड के नैनीताल में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, 5 की मौत
Nainital Accident: नैनीताल के कोटाबाग क्षेत्र में कोटा बाग मोटर मार्ग पर यह हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार एक कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई.
Nainital Accident News: उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी क्रम में एक बार फिर से नैनीताल के कोटाबाग क्षेत्र में एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. जिसमें पांच लोगों की मौत की खबर है. इस हादसे को लेकर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने दुर्घटना को लेकर कहा कि मौके पर पुलिस मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
नैनीताल के कोटाबाग क्षेत्र में कोटा बाग मोटर मार्ग पर यह हादसे हुआ है. जानकारी के अनुसार वहां एक कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. कार में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची गई और घटना की जानकारी की जा रही है राहत बचाव कार्य जारी है.
इस मौके पर एसपी क्राइम नैनीताल मौजूद थे और उनके साथ पुलिसकर्मी तथा राजस्व विभाग की टीम में भी मौजूद थीं. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है उम्मीद जताई जा रही है कि सभी को जल्द से जल्द बाहर निकाल लिया जाएगा. यह गाड़ी दिल्ली नंबर की है लेकिन इसमें बैठे लोग सभी लोकल बताए जा रहे हैं. फिलहाल उनके एड्रेस और उनके वेरिफिकेशन के लिए पुलिस लोगों से बातचीत कर रही है.
नैनीताल जिले में लगातार बढ़ते हादसों को लेकर जिलाधिकारी वंदना भी शक्ति दिखाई दे रही है. उन्होंने पहले भी सड़क हादसों की जांच करने के आदेश दिए हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क खराब होने के चलते इस प्रकार के हाथ से हो रहे हैं. ऊत्तराखंड में नैनीताल के बाघनी गांव के समीप पर्यटकों की कार गहरी खाई में गिरी है. इस कार के खाई में गिरने से 5 सवारियों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार बिलासपुर के पर्यटक अपने वाहन से बैगनी से वापस लौट रहे थे, इस दौरान अनियंत्रित कार गहरी खाई में गिर गई और दर्दनाक हादसा हो गया.
UP News: प्रयागराज के बस कंडक्टर पर हुए हमले को लेकर योगी सरकार सख्त, एक्शन में यूपी ATS