Nainital News: नैनी झील में मिला लड़की का शव मिलने से फैली सनसनी, तीन दिन पहले हुई थी लापता
Uttarakhand Police: नैनीताल के नारायण नगर गांव से 16 जून को 17 साल की किशोरी लापता हो गई थी. पुलिस ने नैनी झील से किशोरी का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Uttarakhand News: नैनीताल नारायण नगर क्षेत्र की रहने वाली किशोरी गुरुवार 16 जून की रात दस बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने किशोरी की जगह जगह तलाश करना शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि लापता किशोरी का शव नैनी झील में उतराता मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फेज दिया. शव मिलने के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
रविवार को मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल से लगभग 6 किलोमीटर दूर नारायण नगर गांव की 17 वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस की. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की. प्राथमिक जांच में किशोरी रात के अंधेरे में खूंखार जानवरों के घने जंगल को पार कर शहर में प्रवेश करती दिखी. सी.सी.टी.वी.फुटेज में इस क्षेत्र से लड़की सीधे नैनीझील की तरफ आ गई. शुक्रवार सवेरे किसी राहगीर की जानकारी पर पुलिस ने नैनी झील किनारे से किशोरी की चप्पल बरामद किए. इसके बाद पुलिस ने गुरुवार दोपहर से शाम तक एस.डी.आर.एफ., दमकल और जल पुलिस की मदद से नैनी झील में तलाशी ली. पुलिस ने किशोरी की शनिवार को भी तलाश की लेकिन वो असफल रही. रविवार सवेरे मॉर्निंग वॉक को जा रहे राहगीरों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने सवेरे शव को कब्जे में ले लिया.
कोतवाल प्रीतम सिंह ने क्या कहा?
कोतवाल प्रीतम सिंह का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में तफ्तीश चल रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.