Uttarakhand News: उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित एक गैस एजेंसी में चौकीदार के पद पर तैनात एक कर्मचारी के नाम से रजिस्टर्ड फर्म से अचानक ही करोड़ों रुपए का कारोबार होने के बाद राज्य कर विभाग की टीम एक्शन में आ गई. राज्य कर विभाग की टीम फर्म के पते पर भौतिक निरीक्षण करने लोहाघाट के चांदमारी पहुंची तो हड़कंप मच गया. राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जुलाई 2023 में रजिस्टर्ड फर्म ने पहले कोई लेन-देन नहीं किया था, लेकिन जुलाई में तेलंगाना से करोड़ों रुपए का कपड़ा खरीदकर दिल्ली में बिक्री दिखाई हैं. 


अचानक हुए लेन देन के बाद से अपर आयुक्त रुद्रपुर जोनल के निर्देश पर सहायक आयुक्त अखिलेश कुमार के नेतृत्व में राज्य कर विभाग की टीम लोहाघाट के चांदमारी पते पर पहुंची थीं. वहीं टीकम सिंह नाम व्यक्ति के ने बताया कि मुझे इस फर्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है. जबकि फर्म में टीकम सिंह नाम के व्यक्ति के ही दस्तावेज लगें हैं.


टीम को देखकर इलाके में मचा हड़कंप
चंपावत जनपद के लोहाघाट क्षेत्र के चांदमारी में एक गैस एजेंसी पर चौकीदार के पद पर तैनात टीकम सिंह पते पर पहुंची. राज्य कर विभाग की टीम को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आपको बता दें कि टीकम सिंह नाम के व्यक्ति के नाम से जुलाई 2023 से फर्म पंजीकृत हैं, जिसने जुलाई में तेलंगाना से 20 करोड़ रुपए के कपड़ों की खरीदकर दिल्ली में बिक्री दिखाई थी, लेकिन अभी तक उसका टैक्स जमा नहीं कराया हैं. फर्म के नाम अचानक हुए लेन देन के बाद राज्य कर विभाग की टीम एक्शन में आ गई.


राज्य कर विभाग सहायक आयुक्त अखिलेश कुमार ने बताया कि भौतिक निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी. जिस पर अंतिम निर्णय शीर्ष स्तर पर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके साथ टीकम सिंह के नाम से संचालित हो रहीं संबंधित फर्म के लेन देन पर रोक लगा दी गई है.टीकम सिंह कहा कि मेरे खाते से इतनी बड़ी धनराशि का कोई लेनदेन नहीं हुआ हैं. मेरे पास रहने को घर तक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जांच के लिए आई टीम ने उनके लोहाघाट एवं नैनीताल स्थित हेड ऑफिस से फोन कर जानकारी जुटाई है. 


 3.72 करोड़ टैक्स सुनकर टीकम सिंह के उड़े होश
जुलाई में तेलंगाना से 20 करोड़ रुपए के कपड़ों की खरीदकर दिल्ली में बिक्री दिखाई थी. जिसका भुगतान फर्म के दिल्ली के खाते से किया गया है, लेकिन अभी तक उसका टैक्स नहीं भरा है, सेल टैक्स टीम ने जब टैक्स के रूप में 3 करोड़ 72 लाख रुपए जमा करने की बाद कहीं तो टीकम के पैरों तले जमीन खिसक गई. टीकम सिंह ने कहा कि मेरे पास रहने को घर नहीं है तो मैं इतने पैसे कहा से लेकर आऊंगा.  


ये भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड बिल पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव का बड़ा बयान, कहा- 'धार्मिक मामलों में...'