Nanital Fire: उत्तराखंड के नैनीताल (Nainital) में आज तड़के सवेरे दुकानों और आवासीय भवन में आग लग गई. भवन से निकलती हुई आग की लपटों को देखकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मोर्चा संभाला और आग पर किसी तरह काबू पाया लिया गया, लेकिन इस आग में तब तक दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था. 


दरअसल नैनीताल के मल्लीताल में आज तड़के सवेरे यहां की मशहूर शंकर स्टोर की दुकान के पास एक पेस्ट्री शॉप में भयानक आग लग गई. देखते ही देखते आग आसपास की दुकानों में फैलने लगी, सबसे पहले उसकी चपेट में बगल की मोबाइल शॉप आ गई, जिसके बाद दोनों दुकानें धूं-धूं कर जलने लगीं. आग के बाद चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई. आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. इससे पहले की आग ऊपर की ओर ज्यादा नुकसान कर पाती फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया.  


लाखों का सामान जलकर हुआ राख


फायरमैन हरनाम सिंह ने बताया कि फायर सर्विस को दुकान में आग की घटना की सूचना तड़के सवेरे लगभग 3:30 पर दी गई, जिसके बाद फायर सर्विस की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिस वक्त दुकानों में आग लगी उस वक्त दुकानों के मालिक वहां पर मौजूद नहीं थे. जिससे आग में हुए नुकसान का आंकलन नहीं लगाया जा सकता है. लेकिन आग की वजह से दुकानों का सारा सामान जलकर राख हो गया है. दमकल विभाग की टीम के पहुंचने के बाद कुछ समय में ही आग पर काबू पा लिया गया था. 


जिलाधिकारी धिराज गर्भयाल ने कहा कि सांस्कृतिक विरासत बनाने के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा इस पेस्ट्री शॉप को खासा नुकसान हुआ है. इस खड़ी बाजार में हाल में ही सौन्दर्यकरण का काम हुआ था, जिससे इसकी सुंदर दीवारों और शटर में पेंटिंग को भी नुकसान हो गया है. प्रथम दृष्टया आग का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है. व्यावसायिक और उसके ऊपर होटल होने के कारण भवन को भारी खतरा पैदा हो गया था.  


ये भी पढ़ें- UP Politics: ओम प्रकाश राजभर का ये दावा सच हुआ तो सपा को होगा बहुत बड़ा नुकसान, BJP को बंपर फायदा