Uttarakhand Flood News: उत्तराखंड में कल देर शाम से शुरू हुई बारिश ने उत्तराखंड के के इलाकों में तबाही मचा दी. अब तक 10 लोगों की मौत की सूचना सामने आ चुकी है. जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. उत्तराखंड में लगातार लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन कम कर रहा है. लेकिन अभी भी कुछ लोगों के लापता होने की सूचना सामने आ रही है. कल देर शाम शुरू हुई बारिश ने अचानक से रौद्र रूप ले लिया और उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में जल भराव भूस्खलन और बादल फटने की सूचनाओं सामने आने लगी.


सूचनाओं सामने आते ही आपदा प्रबंधन विभाग एक्टिव मूड में आ गया. आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष सचिव डॉ पराग मधुकर दिखाई देर रात ही आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशालय पहुंचे और प्रदेश की स्थिति का जायजा लिया. साथी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार अधिकारियों के संपर्क में रहे. उसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर के माध्यम से आपदा वाले इलाकों का हवाई दौरा करने पहुंचे. साथ ही लोगों से मुख्यमंत्री धामी ने मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.


बारिश के चलते की जगह जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त
बता दें कि उत्तराखंड में बुधवार को हुई भारी बारिश से कई जगह जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. अलग-अलग हादसों में दस लोगों की मौत की पुष्टि आपदा प्रबंधन विभाग ने की है. जबकि चार लोग अभी भी लापता बताए जा रहें है. जिनकी  तलाश जारी है, उधर केदारघाटी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. टिहरी में तिलवाड़ा पुल बह गया है. केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगल चट्टी से भीमबली के बीच लिंचोली के पास बादल फटने से मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. जिसके बाद इस इलाके में एसडीआरएफ लगातार राहत कार्य कर रही है.


अब तक कई लोगों की हो चुकी हैं मौत
लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने देर रात गौरीकुंड और सोनप्रयाग में बाजारों के साथ होटल और लॉज को खाली करवा दिया था. तप्त कुंड और केदारनाथ पैदल मार्ग का करीब 30 मीटर का हिस्सा बह गया है. वहीं सुरक्षा के मद्दे नजर 200 लोगों को गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में और स्थानीय पुलिस चौकी में ठहराया गया था. टिहरी में एक ढाबा बह जाने से तीन लोगो की जान जाने की सूचना है. जबकि हरिद्वार में एक मकान गिरने से मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत हुई है. जबकि दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. 


सीएम धामी ने दिया अधिकारियों को निर्देश
उत्तराखंड मौसम विभाग ने बारिश को लेकर आज भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए रेड अलर्ट के चलते एवं आयुक्त गढ़वाल मंडल ने निर्देश दिए हैं कि हरिद्वार और ऋषिकेश में स्थित पंजीकरण केंद्र में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया स्थगित रहेगी. वहीं, जिलाधिकारी यात्रा को लेकर अपने स्तर से निर्णय लेंगे. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदाग्रस्त इलाकों में लगातार दौरा कर रहे हैं. इस आपदा के दौरान घायल और परेशान लोगों से मिलकर सांत्वना दे रहे हैं. साथी उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिया है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: योगी सरकार के इस फैसले के खिलाफ एक हुए राजा भैया-अनुप्रिया पटेल, खुलकर जताई नाराजगी