Uttarakhand: भीषण गर्मी की वजह से इस बार हर किसी की हालत खराब है. इंसान हो या जानवर सभी झुलसा देने वाली गर्मी से परेशान हैं. यहां तक कि प्रकृति पर भी भयंकर गर्मी की तपिश का दुष्प्रभाव पड़ रहा है. मैदानी इलाकों के साथ ही पहाड़ी इलाकों में गर्मी कहर बरपा रही है. उत्तराखंड राज्य में भी गर्मी की वजह हिमखंडों का पिघलना शुरू हो गया है.


हेमकुंड साहिब से लेकर बद्रीनाथ तक पिघल रही है बर्फ


बता दें कि उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग के पास तेजी से बर्फ पिघल रही है. बड़ी मात्रा में पिघलती हुई बर्फ नदी में बहती दिखाई देती है. इस बारे में चमोली की पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा, "गर्मी के कारण बर्फ तेजी से पिघल रही है. बद्रीनाथ में भी बर्फ पिघलने लगी है."



काकभुशंडी के पहाड़ों से हिमखंड पिघल रहे हैं


गौरतलब है कि वीडियो में हेमकुंड यात्रा मार्ग पर काकभुशंडी के पहाड़ों से हिमखंड पिघल रहे हैं. इस वीडियो को हेमकुंड यात्रा मार्ग पर यात्रा की तैयारी कर रहे गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहेब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सेवा सिंह ने बनाया है.


बुधवार से मौसम के बदलने की संभावना


मौसम विभाग की माने तो बुधवार से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. कहीं-कहीं गरज के साथ बारिस और ओलावृष्टि हो सकती है. वहीं मैदानों में धूल भरी आंधी की संभावना है.


ये भी पढ़ें


Ram Mandir: 70 साल से जिन मूर्तियों की हो रही है पूजा, राम मंदिर में नहीं की जाएगी उनकी प्राण प्रतिष्ठा


UP News: एटा में सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह और उनके भाई के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला