पुष्कर सिंह धामी बने उत्तराखंड के सीएम, जानें साथ में किन नेताओं को दिलाई गई मंत्री पद की शपथ
पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. धामी के साथ बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, अरविंद पांडेय, गणेश जोशी ने मंत्री पद की शपथ ली है.
![पुष्कर सिंह धामी बने उत्तराखंड के सीएम, जानें साथ में किन नेताओं को दिलाई गई मंत्री पद की शपथ Uttarakhand new chief minister oath taking ceremony top highlights Pushkar Singh Dhami next chief minister Uttarakhand पुष्कर सिंह धामी बने उत्तराखंड के सीएम, जानें साथ में किन नेताओं को दिलाई गई मंत्री पद की शपथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/04/b395efd1710f3b6b6e2ee9cc81345c33_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pushkar Singh Dhami Oath: पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. धामी ने तीरथ सिंह रावत की जगह ली है. तीरथ सिंह रावत ने चार महीने से भी कम के अपने कार्यकाल के बाद प्रदेश में उपजे संवैधानिक संकट के कारण शुक्रवार देर रात पद से इस्तीफा दे दिया था. धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने हैं. देहरादून स्थित राजभवन पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. धामी के अलावा बीजेपी के सीनियर नेता सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडेय, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, रेखा आर्य और यतीश्वरानंद ने मंत्री पद की शपथ ली.
मंत्री पद की शपथ लेने वाले सपपाल महाराज चौबट्टाखाल से विधायक हैं.
मंत्री पद की शपथ लेने वाले हरक सिंह रावत कोटद्वार से विधायक हैं.
मंत्री पद की शपथ लेने वाले बंशीधर भगत कालाडुंगी से विधायक हैं.
मंत्री पद की शपथ लेने वाले यशपाल आर्य बाजपुर से विधायक हैं.
मंत्री पद की शपथ लेने वाले बिशन सिंह चुफाल डीडीहाट से विधायक हैं.
मंत्री पद की शपथ लेने वाले सुबोध उनियाल नरेंद्र नगर से विधायक हैं.
मंत्री पद की शपथ लेने वाले अरविंद पांडेय गदरपुर से विधायक हैं.
मंत्री पद की शपथ लेने वाले गणेश जोशी मसूरी से विधायक हैं.
मंत्री पद की शपथ लेने वाले धन सिंह रावत श्रीनगर से विधायक हैं.
मंत्री पद की शपथ लेने वाली रेखा आर्य सोमेश्वर से विधायक हैं.
मंत्री पद की शपथ लेने वाले यतीश्वरानंद से हरिद्वार ग्रामीण से विधायक हैं. तीरथ सरकार कैबिनेट में गन्ना राज्य मंत्री थे यतीश्वरानंद.
कभी मंत्री नहीं बने धामी
पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो कभी मंत्री नहीं बने हैं. धामी ने विधायक से सीधे मुख्यमंत्री तक की कुर्सी का सफर तय किया है. शांत स्वभाव के धामी भगत सिंह कोश्यारी के करीबी माने जाते हैं और रक्षामंत्री रजानाथ सिंह से भी उनके अच्छे संबंध हैं. युवाओं में उनकी बेहतर पकड़ है. पुष्कर सिंह धामी का जन्म पिथौरागढ़ के टुंडी गांव में हुआ था. बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं.
पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता को सेवा का अवसर दिया
उत्तराखंड भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि ''मेरी पार्टी ने एक सामान्य से कार्यकर्ता को सेवा का अवसर दिया है. जनता के मुद्दों पर हम सबका सहयोग लेकर काम करेंगे.'' साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में पूछे जाने पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ''सभी के सहयोग से वो न केवल हर चुनौती को पार करेंगे बल्कि अपने पूर्ववर्तियों द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता की सेवा है जिसके लिए वो पूरे मन से काम करेंगे.''
सीएम पद मिलने पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि ने कहा, ''मैं पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सभी का धन्यवाद करना चाहूंगा.'' पार्टी को चुनाव में जिताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनौती हैं और चुनौती को स्वीकार करता हूं.
ये भी पढ़ें:
प्रियंका गांधी ने नेतृत्व में यूपी चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, लल्लू ने कहा- SP-BSP के बिना हमारी पार्टी लड़ने में सक्षम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)