Uttarakhand New CM LIVE: कल शाम 5 बजे होगा पुष्कर सिंह धामी का शपथग्रहण, 11वें मुख्यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ
उत्तराखंड को नया सीएम मिल गया है. खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी नए मुख्यमंत्री होंगे. धामी आज शाम ही शपथ लेंगे. उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है.
LIVE
![Uttarakhand New CM LIVE: कल शाम 5 बजे होगा पुष्कर सिंह धामी का शपथग्रहण, 11वें मुख्यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ Uttarakhand New CM LIVE: कल शाम 5 बजे होगा पुष्कर सिंह धामी का शपथग्रहण, 11वें मुख्यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
Background
कल होगा पुष्कर सिंह धामी का शपथग्रहण समारोह
उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री होंगे पुष्कर सिंह धामी. कल होगा धामी का शपथग्रहण समारोह. धामी को विधायक दल का नेता चुना गया है. खटीमा विधानसभा से 2 बार विधायक रह चुके हैं और तीरथ सिंह रावत ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था.
पूर्ववर्तियों द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढाएंगे- पुष्कर सिंह धामी
साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में पूछे जाने पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी के सहयोग से वह न केवल हर चुनौती को पार करेंगे बल्कि अपने पूर्ववर्तियों द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता की सेवा है जिसके लिए वह पूरे मन से काम करेंगे.
पुष्कर सिंह धामी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया
राजभवन पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उनके साथ कई विधायक भी मौजूद हैं.
आज देर शाम पुष्कर सिंह धामी सीएम पद की शपथ लेंगे
राजभवन रवाना हुए पुष्कर सिंह धामी
नरेंद्र सिंह तोमर, दुष्यंत गौतम, पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक राजभवन रवाना हो गए हैं. थोड़ी देर में यह जानकारी सामने आ सकती है कि पुष्कर सिंह धामी का शपथ ग्रहण समारोह कब आयोजित किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)