Uttarakhand New CM LIVE: कल शाम 5 बजे होगा पुष्कर सिंह धामी का शपथग्रहण, 11वें मुख्यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ

उत्तराखंड को नया सीएम मिल गया है. खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी नए मुख्यमंत्री होंगे. धामी आज शाम ही शपथ लेंगे. उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 03 Jul 2021 04:56 PM
कल होगा पुष्कर सिंह धामी का शपथग्रहण समारोह

उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री होंगे पुष्कर सिंह धामी. कल होगा धामी का शपथग्रहण समारोह. धामी को विधायक दल का नेता चुना गया है. खटीमा विधानसभा से 2 बार विधायक रह चुके हैं और तीरथ सिंह रावत ने उनके नाम का  प्रस्ताव रखा था.

पूर्ववर्तियों द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढाएंगे- पुष्कर सिंह धामी

साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में पूछे जाने पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी के सहयोग से वह न केवल हर चुनौती को पार करेंगे बल्कि अपने पूर्ववर्तियों द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता की सेवा है जिसके लिए वह पूरे मन से काम करेंगे.

पुष्कर सिंह धामी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

राजभवन पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उनके साथ कई विधायक भी मौजूद हैं.

राजभवन रवाना हुए पुष्कर सिंह धामी

नरेंद्र सिंह तोमर, दुष्यंत गौतम, पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक राजभवन रवाना हो गए हैं. थोड़ी देर में यह जानकारी सामने आ सकती है कि पुष्कर सिंह धामी का शपथ ग्रहण समारोह कब आयोजित किया जाएगा.

पुष्कर सिंह धामी की पहली प्रतिक्रिया

उत्तराखंड भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ''मेरी पार्टी ने एक सामान्य से कार्यकर्ता को सेवा का अवसर दिया है. जनता के मुद्दों पर हम सबका सहयोग लेकर काम करेंगे.''

पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे

पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे. पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से विघायक हैं. दो बार खटीमा से विधायक रह चुके हैं. पिथौरागढ़ के टुंडी गांव में जन्म हुआ. बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. कॉलेज के दिनों में ही ABVP से जुड़े.

नए सीएम के स्वागत के लिए गाड़ियां भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंच गई

उत्तराखंड के नए सीएम के स्वागत के लिए गाड़ियां भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंच गई हैं. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के दौरान फार्च्यूनर गाड़ी खरीदी गई थी गई थी. कुछ ही देर में नए सीएम के नाम का एलान हो सकता है.

सांसदों के नाम भी आए चर्चा में

इन सब के बीच नई चर्चाएं अब सांसदों में से भी मुख्यमंत्री बनने को लेकर शुरू हो गई हैं.खबर यह भी चल रही है कि भाजपा 2022 के चुनावों के मद्देनजर किसी सांसद के बड़े चेहरे पर भी दांव खेल सकती है, सांसदों में अनिल बलूनी, रमेश पोखरियाल निशंक और अजय भट्ट का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए भी चर्चा में है.

इन विधायकों के नाम की चर्चा

भाजपा यदि विधायकों में से सीएम चुनती है तो माना जा रहा है कि सतपाल महाराज, पुष्कर सिंह धामी, विशन सिंह चुफाल और धन सिंह रावत का नाम सबसे आगे है. लेकिन इसके साथ ही भाजपा को जातीय और क्षेत्रीय समीकरण भी साधना होगा यदि भाजपा ब्राह्मण चेहरे पर दांव खेलती है तो उसके लिए कुमाऊं से बंशीधर भगत और ठाकुर चेहरा बिशन सिंह चुफाल हो सकते है ,तो वही गढ़वाल से ठाकुर चेहरे के तौर पर सतपाल महाराज और धन सिंह रावत भी प्रबल दावेदारों में है.

मुख्यमंत्री के चयन को लेकर बैठक शुरू

उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर बैठक शुरू हो गई है. राज्य बीजेपी के सभी बड़े नेता वहां मौजूद हैं. थोड़ी देर में नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान किया जा सकता है.

त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यालय में जश्न का माहौल

उत्तराखंड में सियासी उठापटक के बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यालय में जश्न का माहौल है. त्रिवेंद्र रावत के समर्थकों ने उन्हें मिठाई खिलाकर जश्न मनाया है. उनके कार्यालय में भी मिठाइयां बांटी गई है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि तीरथ सिंह रावत को संबैधानिक संकट की वजह से इस्तीफा देना पड़ा. पूर्व सीएम ने कहा कि अब विधायकों में से ही सीएम होगा. जो परिस्थिति है उसमें यही मुमकिन है अन्यथा चुनाव में जाएं.

बैकग्राउंड

Uttarakhand New CM: तीरथ सिंह रावत के उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से शुक्रवार को इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक आज थोड़ी देर में होगी, जिसमें नए नेता का चयन किया जाएगा. रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को शुक्रवार देर रात 11 बजे के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया था. उन्हें बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने बुधवार को दिल्ली बुलाया था. उन्होंने दिल्ली से लौटने के बाद अपना इस्तीफा सौंपा.


विधायक दल की बैठक दोपहर तीन बजे बीजेपी मुख्यालय में आरंभ होगी, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी महासचिव एवं उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम मौजूद रहेंगे. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक करेंगे. पार्टी के सभी विधायकों को शनिवार की बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है.


करीब छह विधायक संभावित दावेदार माने जा रहे हैं


विधायक दल के नेता के लिए करीब छह विधायक संभावित दावेदार माने जा रहे हैं. इनमें चौबट्टाखाल से विधायक और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, श्रीनगर से विधायक धन सिंह रावत और खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी शामिल हैं.


पार्टी नेताओं के एक समूह ने पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला से विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम का भी सुझाव दिया है. उनका तर्क है कि जब आगामी विधानसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है, तब ऐसे में किसी नए उम्मीदवार पर दांव लगाने के बजाय रावत को इस पद की जिम्मेदारी सौंपना उचित होगा, क्योंकि उनके पास राज्य के मामलों को संभालने का अनुभव है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.