Uttarakhand New CM Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर सीएम का चेहरा बदल गया है. पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे. बीते साढ़ें चार साल में बीजेपी ने तीसरी बार सीएम का चेहरा बदला है.
पुष्कर सिंह धामी की पहली प्रतिक्रिया
उत्तराखंड भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ''मेरी पार्टी ने एक सामान्य से कार्यकर्ता को सेवा का अवसर दिया है. जनता के मुद्दों पर हम सबका सहयोग लेकर काम करेंगे.''
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ''मैं पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सभी का धन्यवाद करना चाहूंगा.'' पार्टी को चुनाव में जिताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ''चुनौती है और चुनौती को स्वीकार करता हूं.''
कौन हैं पुष्कर सिंह धामी?
- खटीमा विधानसभा सीट से विघायक
- दो बार खटीमा से विधायक रह चुके हैं
- पिथौरागढ़ के टुंडी गांव में जन्म हुआ
- बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं
- कॉलेज के दिनों में ही ABVP से जुड़े
बता दें कि देहरादून में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में धामी के नाम पर मुहर लगाई गई. धामी को भगत सिंह कोश्यारी का बेहद करीबी माना जाता है. वो आरएसएस की पृष्ठभूमि के नेता हैं. राजनीति के शुरुआती दौर में वो एबीवीपी के कई अहम पदें पर रहे हैं. धामी दो बार बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं.
यह भी पढ़ें-