Uttarakhand News: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Eleciton) में करारी हार के बाद अब कांग्रेस (Congress) ने प्रदेश नेतृत्व में बदलाव किया है. कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने बदलाव करते हुए नए प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष नाम जारी कर दिया है. जिसको लेकर बयान बाजी का दौर शुरू हो चुका है. इसकी बीच उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress) के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने जा रहे करण माहरा (Karan Mehra) का बयान सामने आया है. 


क्या बोले करण मेहरा
करण माहरा ने कहा, "मैं 17 अप्रैल को उत्तराखंड कांग्रेस प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालूंगा. मैंने इस संबंध में सभी से बात की है, किसी को कोई भी परेशानी नहीं है. जब भी पार्टी में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाता है तो प्रतिक्रियाएं आती हैं. ऐसे में यह एक अस्थायी प्रतिक्रियाएं होती हैं. हम पार्टी के लिए अलगे पांच साल में चीजों को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे." वहीं करण मेहरा ने कांग्रेस विधायक हरीश धामी के सीट छोड़ने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा कोई बयान नहीं मिला है. मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं."



कौन हैं नाराज
वहीं विधायकों की नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में कोई भी विधायक नाराज नहीं है. न ही किसी ने मुझसे परेशान होने की बात की है. बता दें कि करण मेहरा को प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व दिए जाने पर पिछले दिनों पार्टी के विधायकों के नाराजगी की खबर आई थी. जिसको लेकर अब करण मेहरा का बयान सामने आया है. सूत्रों की मानें तो नाराज विधायकों में हरीश धामी, मनोज तिवारी, मदन बिष्ट, मयूख महर, खुशाल सिंह, ममता राकेश, विक्रम नेगी, राजेंद्र भंडारी समेत कुछ और नेता का नाम सामने आ रहा है.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand: उत्तराखंड कांग्रेस में बदलाव के बाद बगावत, ये 10 विधायक छोड़ सकते हैं पार्टी


Uttrakhand News: बिल में कैरी बैग के नौ रुपये जोड़ना विशाल मेगा मार्ट पर पड़ा भारी, लगा 50 हजार फाइन