Uttarakhand Newly Elected MLA Takes Oath: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के जीत हासिल करने के बाद अब आगे की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत (Bansi Dhar Bhagat) ने सोमवार को सभी नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ दिलाई, सभी विधायकों ने एक-एक कर विधानसभा में पद वो गोपनीयता की शपथ ली. इससे पहले उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत) (Gurmit Singh) ने भाजपा के सबसे वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ दिलाई थी.
नए सीएम को लेकर आज होगा फैसला
बंशीधर भगत उत्तराखंड के छठे प्रोटेम स्पीकर बने. उत्तराखंड में नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर आज शाम चार बजे विधायक दल की बैठक में फैसला हो जाएगा. ये बैठक देहरादून में होगी. सूत्रों की मानें तो इस रेस में कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushakar Singh Dhami) का नाम सबसे आगे चल रहा है. बीजेपी ने उनके चेहरे पर ही इस चुनाव को लड़ा था, लेकिन वो खटीमा से चुनाव हार गए जिसके बाद बीजेपी को मुख्यमंत्री के नाम को लेकर एक बार फिर से मंथन करना पड़ रहा है.
इन नामों को लेकर भी ही चर्चा
पुष्कर धामी के अलावा बीजेपी में और भी कई नामों को लेकर चर्चा तेज है. इनमें सतपाल महाराज, धन सिंह रावत और केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के नाम भी शामिल हैं. आपको बता दे कि उत्तराखंड में बीजेपी प्रदेश की 70 में से 47 सीटों पर जीत दर्ज कर एक बार फिर से सत्ता में आई है.
यह भी पढ़ें:
UP News: जालौन में महिला ने ससुराल में लगाई फांसी, पिता ने लगाया हत्या का आरोप, जानें- पूरा मामला
BSP सांसद दानिश अली ने 'The Kashmir Files' पर बैन लगाने की मांग दोहराई, लगाया ये बड़ा आरोप