Uttarakhand News: उत्तराखंड में 'लापता' हैं 109 डॉक्टर, सालों से नहीं आ रहे हैं अस्पताल, यह कार्रवाई कर रहा है विभाग
Uttarakhand Health Services: उत्तराखंड में कई सालों से 100 से अधिक डॉक्टर काम पर नहीं आ रहे हैं. इन डॉक्टरों को नोटिस भेजा गया है, लेकिन अभी तक इन लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था की क्या स्थिति है ये किसी से छिपी नहीं है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि प्रदेश में जहां डॉक्टरों की भारी कमी है वहीं 109 डॉक्टर (Doctor) ऐसे हैं जो कई सालों से अपने काम पर ही नहीं आए हैं. यानी कि प्रदेश में पिछले कई साल से 109 डॉक्टर लापता हैं. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को इसकी जानकारी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई इन डॉक्टरों पर नहीं की गई है. सबसे अधिक 20 डॉक्टर उधमसिंह नगर जिले में अनुपस्थित चल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अब इन डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस भेजना शुरू किया है.
उत्तराखंड में कितने डॉक्टर काम करते हैं
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पतालों में तैनात 109 डॉक्टर अनुपस्थित चल रहे हैं. इन 109 डॉक्टर्स में से सबसे अधिक उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले के 20 डॉक्टर अनुपस्थित चल रहे हैं. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग में 2856 पद स्वीकृत हैं. इसमें से 2512 डॉक्टर कार्यरत हैं और 344 पद रिक्त हैं. उधर, डीजी हेल्थ ने अनुपस्थित डॉक्टरों को लेकर कहा है कि ऐसे डॉक्टर जो लंबे समय से अपने काम पर नहीं आ रहे हैं. उनको नोटिस दिए गए हैं. संतोषजनक जवाब न मिलने पर ऐसे डॉक्टरों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. बड़ी बात ये है कि स्वास्थ्य विभाग के पास अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों की पूरी लिस्ट है लेकिन अभी नोटिस से आगे की कार्रवाई पर स्वास्थ्य विभाग भी नहीं बढ़ पा रहा है.
जिलेवार लापता डॉक्टरों की संख्या
नैनीताल जिले में पांच डॉक्टर, बागेश्वर जिले में पांच डॉक्टर, चंपावत जिले में चार डॉक्टर, पिथौरागढ़ जिले में चार डॉक्टर, अल्मोड़ा जिले में 12 डॉक्टर, उधमसिंह नगर जिले में 20 डॉक्टर, देहरादून जिले में 10 डॉक्टर, पौड़ी जिले में 13 डॉक्टर, उत्तरकाशी जिले में छह डॉक्टर, टिहरी जिले में नौ डॉक्टर, रुद्रप्रयाग जिले में तीन डॉक्टर, चमोली जिले में तीन डॉक्टर और हरिद्वार जिले में 15 डॉक्टर अनुपस्थित हैं.
ये भी पढ़ें -