Karnprayag News: देवाल ब्लॉक (Dewal Block) से लगे कलसीरी गांव (Kalsiri Village) के नीचे कैल नदी (Kail river) में 4 नाबालिग (Minor) बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी. नदी का पानी एकदम साफ और कम था, ऐसे में बच्चे पानी में कैसे डूब गए यह सवाल एक पहेली बन गया है. एक दिन पहले चारों बच्चे अचानक लापता हो गए थे, जब शाम तक बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने पूरी रात आसपास के इलाके में इन बच्चों की काफी खोजबीन की. आज जब लोगों ने इन बच्चों के शवों को नदी में तैरते देखा तो वहां सनसनी फैल गई.


शवों के पास से मिला नशीला पदार्थ


मोटरमार्ग पर कलसीरी गांव के नीचे कैल नदी में बच्चों के शव नदी में तैरते मिले. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चारों शवों को नदी से बाहर निकाला. चारों बच्चे अलग-अलग गांव के बताए जा रहे हैं जो राजकीय इंटर कालेज देवाल में 9 से 11वीं तक कि अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ते थे.


स्थानीय लोगों के मुताबिक बरामद शवों के पास से ओसीबी पेपर भी मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हादसे से पहले इन बच्चों ने नशीला पदार्थ सेवन किया था. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल की जांच और जांच के बाद मौके से पाए जाने वाले पदार्थों की फोरेंसिक जांच की मांग की है. वहीं उपजिलाधिकारी थराली रविंद्र जुंवाठा ने भी मामले की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस रहस्यमयी मौतों से पर्दा उठने की बात कही है.


कम गहरे पानी में कैसे डूबे बच्चे


उपजिलाधिकारी रविंद्र जुंवाठा थराली ने कहा कि कम गहरे पानी में एक साथ डूब जाने से चारों बच्चों की मौत हुई है, इसमें कहीं न कहीं कुछ संदिग्ध नजर आ रहा है. उन्होंने मामले की जांच करने की बात कही है, वहीं चारों मासूम बच्चों की मौत से देवाल में शोक की लहर है.


यह भी पढ़ें:


UP News: आजम खान से वोटिंग अधिकार छीने जाने पर नरेश टिकैत ने उठाए सवाल, कहा- ये बदले की कार्रवाई है