Teachers Day 2022: उत्तराखंड में शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार से किया गया सम्मानित, 40 टीचर्स को मिला सम्मान
Uttarakhand News: राजभवन में राज्यपाल और शिक्षा मंत्री के द्वारा शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार से भी 40 शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
Dehradun News: शिक्षक दिवस (Teachers Day) पर उत्तराखंड (Uttarakhand) में कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं राजभवन में भी शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह के साथ शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत मौजूद रहे. इस दौरान राजभवन में राज्यपाल और शिक्षा मंत्री के द्वारा शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार से भी 40 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. साल 2018 के लिए जहां 11 शिक्षकों को शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित किया गया तो वहीं 2021 के लिए 29 शिक्षकों को शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
नकद राशि के साथ किया सम्मानित
शैलेश मटियानी पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को नकद राशि के साथ-साथ प्रमाण पत्र से भी सम्मानित किया गया. वहीं 2 साल का सेवा विस्तार भी शैलेश मटियानी पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को मिलेगा. राज्यपाल गुरमीत सिंह और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने पुरस्कार पाने वाले सभी शिक्षकों के साथ प्रदेश के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की भी शुभकामनाएं दी. वहीं टीचर्स डे पर शैलेश मटियानी राज्य पुरस्कार से सम्मानित हुए तमाम शिक्षक भी उत्साहित हैं उनका कहना है कि राज्य सरकार का ही सराहनीय कदम है. इस तरह से अध्यापकों को सम्मानित करने से उनका मनोबल बढ़ता है और शिक्षा के क्षेत्र में और अच्छे काम किए जाते हैं.
शिक्षा मंत्री ने सभी शिक्षकों को बधाई दी
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि मैं सभी शिक्षकों को बधाई देना चाहता हूं. शिक्षक दिवस पर उत्तराखंड सरकार के द्वारा हर विद्यालय में हर ब्लॉक स्तर पर हर जिला मुख्यालय में और प्रदेश मुख्यालय में उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया है जिन्होंने अपने-अपने विद्यालय में या अपने ब्लॉक, जिले या फिर प्रदेश में बहुत अच्छा उत्कृष्ट काम किया है. सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया है. सभी शिक्षक बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार अपने विद्यालयों में कुछ अभिनव प्रयोग करने जा रहे हैं.
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह ने इस दौरान बताया कि हमें बहुत खुशी हुई कि पूरे उत्तराखंड के पूरे परिवार ने मिलकर हमारे शिक्षकों को शैलेश मटियाली जी का पुरस्कार दिया. हमारे शिक्षक हमारे समाज को संगठित करते हैं, जिस प्रकार प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत काल में आने वाले 25 सालों में जो विकसित भारत का संकल्प है. उस प्रकार से हमको अपने संकल्पों से अपने प्रदेश को अगले दशक के लिए तैयार करना है. हमारे शिक्षकों का बहुत बड़ा रोल है औऱ आज बहुत खुशी हुई कि जिस प्रकार से हमारे शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 जिस प्रकार से लागू की गई है और जो स्टेप्स लिए गए हैं वो अपने आप में बहुत बड़ा मापदंड है.
ये भी पढ़ें:-
HIV in UP Prisons: यूपी की जेलों में बढ़ा एचआईवी वायरस फैलने का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने जताई चिंता