Udham Singh Nagar News: 48 घंटे के भीतर पुलिस ने पीएनबी बैंक लूट का किया खुलासा, आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
Uttarakhand News: उत्तराखंड के काशीपुर जिले में हुए बैंक लूट में पुलिस ने मात्र 48 घंटों के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पंजाब के जिला तरनतारन के ग्राम कुहाड़का के रहने वाले हैं.
Kashipur News: बीतो नौ जून को दिनदहाड़े काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित पीएनबी बैंक की शाखा में हुई लाखों की लूट का काशीपुर पुलिस ने मात्र 48 घण्टे के भीतर ही खुलासा कर दिया. घटना को पंजाब के जिला तरनतारन के ग्राम कुहाड़का के रहने वाले तीन युवकों ने अंजाम दिया था. आज काशीपुर पहुंचे एसएसपी उधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि बीते नौ जून को करीब दो बजे काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित पीएनबी की शाखा में एक युवक पहुंचा और कैशियर से नकदी निकालने सम्बन्धी जानकारी ली.
आरोपी को पकड़ने के लिए बनाए गई आठ टीमें
एसएसपी ने बताया कि जानकारी लेने के बाद करीब 3 बजकर 46 मिनट पर वह अपने दो साथियों समेत बैंक में घुसा और तमंचे दिखाकर बैंक में मौजूद कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देते हुए कैशियर से पंद्रह लाख आठ हजार नौ सौ साठ रुपये की नकदी लूट ली और फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पूरे जिले भर की पुलिस हरकत में आ गई जिले भर में सघन चेकिंग अभियान के साथ ही घटना के खुलासे के लिए पुलिस की अलग-अलग आठ टीमें गठित की गई.
मुखबिर के सुचना पर पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने गहन जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिया. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक मोटरसाइकिल से फरार होते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर बदमाशों की फ़ोटो प्रसारित करने के बाद जानकारी मिली कि उक्त युवकों ने घटना को अंजाम देने के लिए क्षेत्र के ही अपने एक रिश्तेदार की बाइक प्रयुक्त की है. आज सुबह काशीपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन युवक ढकिया गुलाबो मार्ग पर बाइक से आ रहे हैं. जिनकी शक्ल उक्त युवकों से मिलती है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए युवकों की पहचान पंजाब के जिला तरनतारन के ग्राम कुहाड़का निवासी जुगराज सिंह, जगजीत सिंह और अर्शदीप सिंह के रूप में हुई. पकड़े गए युवकों नें पूछताछ के दौरान पीएनबी बैंक में लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. उनके पास से घटना में लूटी गई रकम में से 14 लाख दस हजार पांच सौ रुपये और दो अदद तमंचे 315 बोर मय कारतूस, एक अदद सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल 32 बोर बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार उक्त बदमाश रिश्तेदार को बाइक वापस करने आ रहे थे. उसी समय उनको दबोच लिया गया.
बरामद किए गए 98% रुपये
पकड़े गए तीनों युवकों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद उन्होंने एक पुरानी स्कारफियो खरीद को लेकर इंश्योरेंस में, साथ ही महाराष्ट्र के औरंगाबाद जाने के लिये दिल्ली से औरंगाबाद की एयर टिकट खरीद में और अय्याशी में हजारों रुपए खर्च कर दिए. मंजूनाथ टीसी एसएसपी उधमसिंह नगर ने बताया कि पीएनबी बैंक में लूट की घटना हुई थी. तीन हथियारबंद बदमाश बैंक के अंदर घुसे और कैश काउंटर पर जितना भी पैसा था उसे लेकर चले गए तत्काल हमने एफआईआर लॉन्च किया था. पूरे जिले की बेस्ट फोर्स को हमने इस केस में लगा दिया था. काशीपुर के एडिशनल एसपी, सीओ सिटी, दोनों एसओजी विशेष रूप से एसओजी रुद्रपुर को बुलाकर हमने टीमें लगाई थी. कुल मिलाकर हमें मैनुअल और सर्विलांस के माध्यम से सीसीटीवी के माध्यम से इस घटना का वर्कआउट हुआ है इस प्रकार सफलता पूर्वक अनावरण होकर तीनों बदमाश जो मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं उन्हें दिल्ली से दबोच लिया गया और 14 लाख 10 हजार 500 रुपए बरामद हुए हैं. 98 % से भी ऊपर पैसा है, काफि पैसा इन्होंने खर्च कर दिया था. उसके अलावा दो तमंचा एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.
Kanwar Yatra 2022: कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार प्रशासन ने की खास तैयारी, बनाया ये प्लान