(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haridwar Corona News: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नए नियम लागू, अब मास्क नहीं पहनने पर लगेगा इतने रुपये जुर्माना
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब प्रशासन सख्त होता नजर आ रहा है. हरिद्वार में अब मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना देना होगा.
Haridwar Corona News: दिल्ली एनसीआर के साथ पूरे देश में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है. कोरोना ने लोगों की जिंदगियों में एक बार फिर से पाबंदियां लगा दी हैं. अगर बात करें धर्मनगरी हरिद्वार की तो लोग लापरवाही से बिना मास्क लगाए गंगा घाटों पर घूम रहे हैं. यहां अधिकतर लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. ऐसे में धर्मनगरी हरिद्वार में भी कोरोना नियम को एक बार फिर से लागू किया गया है. आसपास के जिलों में कोरोना संक्रमण बढ़ने की दर को देखते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने आदेश जारी किए हैं कि शहर में बिना मास्क निकलने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाए.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश जारी किया है कि सुनिश्चित कराया जाए कि शहर में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर ना निकलने पाए.
भीड़भाड़ भरे बाजारों के साथ चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर नई गाइडलाइंस आने के बाद जांच भी की जाएगी. यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के पाया जाता है तो ऐसे व्यक्तियों का 500 रुपये का चालान किया जाएगा.
वहीं जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि आज से आदेश लागू हो जाएंगे जो भी व्यक्ति बिना मास्क के घूमता हुआ मिला तो उसका 500 रुपये का चालान करने के आदेश दिए गए हैं. बॉर्डर पर चेकिंग को लेकर कहा कि जैसे ही उच्चाधिकारियों के आदेश आते हैं तो सभी तरह के निर्देश जारी किए जाएंगे. वहीं हरकी पैड़ी पर ज्यादा तादात में श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि केंद्र और एसडीएम एडवाइजरी की गाइडलाइन आती है तो जरूरत पड़ने पर अभियान चलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: