Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के नैनीताल (Nainital) में एक शख्स ने अपने सराहनीय कामों से सभी की वाहवाही लूटी है. पंद्रह हजार किलोमीटर की पैदल और साइकिल यात्रा कर पहुंचे दिलीप भरत मलिक (Dilip Bharat Malik) ने अब तक 45000 किलोमीटर से अधिक दूरी तय की है और आम लोगों को नशे के खिलाफ, फौजियों को श्रद्धांजलि और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेशों से जागरूक किया है.


लोगोो को इन मुद्दों को लेकर कर रहे हैं जागरूक


महाराष्ट्र के नागपुर निवासी दिलीप भरत मलिक ने एक सपना बुना. ये सपना था देश का पैदल और साइकिल से चक्कर लगाकर लोगों में पर्यावरण, नशे के प्रति जागरूकता फैलाना. दिलीप ने इसी साल 26 जनवरी की सुबह 6 बजे नागपुर से यात्रा शुरू कर कुल 45,711 किलोमीटर साइकिल और पैदल चलकर 31 मार्च 2023 को नागपुर में सम्पन्न करने की शुरुवात की. उन्होंने नागपुर से औरंगाबाद, शिरडी साई बाबा, अहमदनगर, पुणे, मुम्बई, सूरत, जम्मू, वैष्णव देवी, कारगिल, लेह लद्दाख, मनाली, शिमला, श्रीनगर, सोनप्रयाग, बद्रीनाथ, जोशीमठ, हल्द्वानी, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, पटना, सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, भूटान, असम, अरुणालचल, मेघालय, बिलासपुर, कोलकत्ता, नागालैंड, विशाखापट्टनम, दिल्ली, इंदौर, ग्वालियर, अल्लाहाबाद और झांसी होते हुए नागपुर पहुंचने का रास्ता तय किया.


Char Dham Yatra 2022: लगातार बढ़ रहे श्रद्धालु, केदारनाथ में लगी 3 किमी लंबी लाइन, जानें अब तक कितनों की गई जान


45000 किलोमीटर का है पूरा टारगेट


नैनीताल पहुंच दिलीप ने बताया कि अभी तक वो 45000 किलोमीटर में से 15,000 किलोमीटर साइकिल और पैदल यात्रा कर चुके हैं. उन्होंने अपना मकसद भारत के जवानों को श्रद्धांजलि, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण बचाओ और नशे के खिलाफ संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि सभी ने देश को जरूरत के समय काम आने के लिए फिट रहना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि सवेरे उन्होंने नैनीताल में कुछ लड़कियों को नशा करते हुए देखा जो अपने परिवार वालों को धोखा दे रही हैं.


Kedarnath Dham: गौरीकुंड के व्यापारियों ने किया 20 मई को बंद का एलान, प्रशासन की व्यवस्था से हैं नाराज